शाम होते ही इस स्कूल ग्राउंड पर शुरू हो जाती है शराब पार्टी
![somni school, ground, liquor addict, liquor party, hub](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2019/08/2-15.jpg)
somni school ground
लक्ष्मण लोहिया/राजनांदगांव/नवप्रदेश। सोमनी स्कूल ग्राउंड (somni school ground) अंधेरा होते ही शराबियों (liquor addict) के लिए शराब पार्टी (liquor party) का अड्डा (hub) बन जाता है। गांव के अलावा आसपास के गांवों के भी लोग यहां शराब लोकर दारू पार्टी (liquor party) मनाते हैं। हद तो तब हो जाती है जब विद्या के मंदिर के इस प्रांगण में ही शराबी शराब व पानी की बोतलें, पाउच व डिस्पोजेबल ग्लास यहीं छोड़ जाते हैं।
सुबह स्कूल खुलते ही स्कूल के सफाई कर्मचारियों को ये सब साफ करना पड़ता है। जहां कचरा जमा होता है वहां शराब व पानी की बोतलें, पानी पाउच व डिस्पोजेबल ग्लास की भरमार हो जाती है। यहीं नहीं असामाजिक प्रवत्ति के ये लोग शराब की बोतलों को स्कूल ग्राउंड में फोडऩे से भी गुरेज नहीं करते।
![somni school, ground, liquor addict, liquor party, hub](http://www.navpradesh.com/wp-content/uploads/2019/08/1-17-300x157.jpg)
लिहाजा ग्राउंड पर जिधर-उधर कांच के छोटे टुकड़े पड़े रहते हैं। जिससे स्कूली ब’चों को छुट्टी के समय मैदान पर खेलना की भी मुश्किल हो जाती है। कई बार शराबियों को ग्रामीणों ने हिदायत देकर भगाया। महिला कमांडो के गश्ती दल ने भी फटकार लगाई। लेकिन शराबियों (liquor addict) के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता।
आज मौखिक शिकायत, धर पकड़ अभियान भी :
अब स्थानीय लोगों का कहना है कि शराबियों (liquor addict) पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की दरकार है। सोमनी के लोग सोमवार को सोमनी थाने में इस मामले की मौखिक शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही शाम सात बजे से रात 9 बेजे तक शराब पार्टी धर पकड़ अभियान भी चलाया जाएगा।