हाईवे पर नहीं थम रही आवारा पशुओं की आमद, बढ़ा हादसों का अंदेशा

हाईवे पर नहीं थम रही आवारा पशुओं की आमद, बढ़ा हादसों का अंदेशा

somni police, station accident, cows,

राजनांदगांव/नवप्रदेश। हाल ही में सोमनी थाने (somni police station) के समीप एक बड़ी दुर्घटना (accident) होने से 11 गायों (cows) की मृत्यु के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। सोमनी थाने से कुछ दूर आगे इंदवानी चौक में रोड पर गायों की टोली को इधर-उधर घूमते व डिवाइडर का चार खाते देखा जा सकता है।

जिससे एक बार फिर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लेकिन पशु मालिकों पर इस बात का भी कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा। यही नजारा पूरे नेशनल हाईवे (highway) पर दिखाई दे रहा है। पशु डिवाइडर पर उगी घास के लालच में यहां चरने आते हैं। फिर यही पशु वाहनों के सामने आ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *