गड़बड़ की आशंका : जम्मू के पांच जिलों में इंटरनेट फिर बंद

गड़बड़ की आशंका : जम्मू के पांच जिलों में इंटरनेट फिर बंद

something wrong enternet again stalled in five districts of jammu

unrest in jammu

जम्मू। जम्मू jammu क्षेत्र के पांच जिलों में रविवार सुबह मोबाइल इंटरनेट enternet सेवा फिर से स्थगित stall कर दी गई। जम्मू-कश्मीर jammu kashmir को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर jammu kashmir तथा लद्दाख नाम से दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले से पहले चार अगस्त से स्थगित टूजी मोबाइल इंटरनेट सेवा को शुक्रवार रात बहाल कर दिया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि मोबाइल इंटरनेट enternet सेवा को कुछ कारण से फिर से अस्थायी तौर पर स्थगित stall कर दिया गया है। स्थिति की समीक्षा के बाद इसे बहाल किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *