Solar City : नवा रायपुर बनेगा सौर सिटी…हर साल लगभग 160 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन…

Solar City
Solar City : प्रधानमंत्री सौर घर योजना के तहत नवा रायपुर को अब सौर सिटी (Solar City) के रूप में विकसित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राज्य सरकार से ₹65 करोड़ की मांग की है। इस पहल का उद्देश्य नवा रायपुर को पूरी तरह से सौर ऊर्जा (Renewable Energy) पर निर्भर बनाना है, जिससे सालाना ₹15 करोड़ तक के बिजली बिल की बचत हो सकेगी।
परियोजना के पहले चरण में 10 मेगावाट क्षमता के ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इन संयंत्रों से हर साल लगभग 160 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। क्रेडा का अनुमान है कि इस परियोजना(Solar City) से संयंत्रों की पूरी आयु (25 वर्ष) में कुल ₹350 से ₹400 करोड़ की अनुमानित बचत होगी। क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा ने बताया कि हम लगातार पीएम सौर घर योजना में काम कर रहे हैं। नवा रायपुर ग्रीन पावर (Green Power) प्रोजेक्ट बिजली बचत करने का बड़ा उदाहरण होगा।
सभी सार्वजनिक स्थलों पर अब सौर पावर
सौर ऊर्जा संयंत्र नवा रायपुर के प्रमुख सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। इनमें मंत्रालय, शासकीय मुख्यालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर रेलवे स्टेशन और स्ट्रीट लाइटें शामिल हैं। यह भी बताया गया है कि मंत्रालय, इंद्रावती भवन(Solar City) और पुलिस मुख्यालय में 2.5 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। यह कदम राज्य सरकार की अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे न केवल आर्थिक बचत होगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।