Social Worker : जसबीर गुंबर ने की केंद्र से जल सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग   |

Social Worker : जसबीर गुंबर ने की केंद्र से जल सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग  

Social Worker: Jasbir Gumbar demanded the Center to enact a Water Security Act

Social Worker

रायपुर/नवप्रदेश। Social Worker : सामाजिक कार्यकर्ता जसबीर गुंबर एक बयान जारी कर केन्द्र सरकार से जल सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, देश की जनता को भोजन के अधिकार की तरह पानी का अधिकार भी दिया जाए।

उन्होंने कहा ये उनका मौलिक अधिकार (Social Worker) है। उन्हीने इसके लिये जल सुरक्षा विधेयक को संसद के दोनो सदनो में पारित कराने सहित इसे कानून के रूप में प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने कहा कि इस कानून के बनने से देश की नदियो के जल ग्रहण का संरक्षण नदियों के प्रदूषण भार को कम करेगा।

साथ ही अवैध उत्खनन और पारग्मय चटटान जिससे भू-जल का संरक्षण रिचार्ज और डिचार्ज के बीच संतुलन बनाने को भी सक्षम होगा। इसे ऐसे अधिनियम को जोड़ा जाये, अगर यह जल संरक्षण विधेयक पारित होता है तो अधिकारियो को जल निकायो के नक्शे प्रकाशित कर उसका संरक्षण करना चाहिये।

इस विधेयक (Social Worker) मे जनता एवं अधिकारियो के लिये एक निशचित दंड का प्रावधान होना चाहिये। उन्होंने कहा, मै केन्द्र सरकार से जल सुरक्षा अधिनियम को बनाने की मांग करता हूँ, ताकि पूरे देश की जनता के लिये पानी के अधिकार कानून लाने से इस राष्ट्रव्यापी संकट का समाधान संभव हो पायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *