आज का बेबाक : क्षमा याचना वाले पोस्ट अटा पड़ा सोशल मीडिया

आज का बेबाक : क्षमा याचना वाले पोस्ट अटा पड़ा सोशल मीडिया

Social media filled with apology posts

Social media filled with apology posts

Social media filled with apology posts: नये साल में लोग एक दूसरे से ऐसे माफी मांग रहे हैं मानो उन्होंने कोई बहुत बड़ा गुनाह किया हो। सोशल मीडिया क्षमा याचना वाले पोस्ट से अटा पड़ा है।

इसे देखकर ऐसा लगता है कि अपने गुनाह बख्शवाने के बाद भाई लोग झोला उठाकर सीधे हरिद्वार निकल जाएंगे और सांसारिक मोह माया त्यागकर सन्यासी बन जाएंगे।

ऐसे लोगो को यह बात समझनी चाहिए कि आज के दौर में जीना ही एक बड़ा गुनाह है और जो भी आज जिंदा है वह बहुत बड़ा गुनाहगार है। इस गुनाह की कही से कोई माफी नहीं मिलती इसलिए टेंशन लेने का नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *