Social Media Craze : रील का जुनून…वायरल वीडियो ने दिखाया कैसे युवा खतरों से खेल रहे हैं…देखें Video…

Social Media Craze : रील का जुनून…वायरल वीडियो ने दिखाया कैसे युवा खतरों से खेल रहे हैं…देखें Video…

Social Media Craze

Social Media Craze

Social Media Craze : आज के दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। खासतौर पर रील बनाने का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। रील बनाना मनोरंजन और क्रिएटिविटी की निशानी तो है, लेकिन कई बार लोग इसके लिए खतरनाक हद तक चले जाते हैं। कोई अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करता है, तो कोई अशोभनीय हरकतें कर बैठता है – बस इस उम्मीद में कि उनका वीडियो ज्यादा से ज्यादा वायरल हो जाए।

ऐसा ही एक वीडियो (Social Media Craze) इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवा रील बनाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए नजर आते हैं। वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा – “वीडियो बनाने के लिए इतना रिस्क ले रहे हैं आजकल के युवा।”

लाखों ने देखा, यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा -“ये बेवकूफी है।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा – “वीडियो मत बोल, जॉब है, सैलरी आती है उससे।” वहीं तीसरे ने चुटकी ली – “डॉलर मिलते हैं न…थार, फॉर्च्यूनर, दुबई ट्रिप।”

रील्स के पीछे की सच्चाई

विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह का ट्रेंड युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकता है। जहां एक ओर सोशल मीडिया (Social Media Craze) लोगों को पहचान दिलाने का जरिया बन चुका है, वहीं दूसरी ओर रील्स का जुनून कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाता है। यही वजह है कि ऐसे वीडियो पर लगातार बहस छिड़ी रहती है – क्या मनोरंजन के नाम पर अपनी जान जोखिम में डालना सही है?