रणबीर अच्छे लवर है सुनकर शर्मा गई आलिया...

रणबीर अच्छे लवर है सुनकर शर्मा गई आलिया…

social media, Alia Bhatt, rekha, Video, viral, Comment, Blushing, IIFA Awards 2019, navpradesh,

Alia Bhatt and rekha

सोशल मीडिया (social media) पर एक्टे्रस आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रेखा (rekha) का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। इस वीडियों में आलिया रेखा के कमेंट (Comment) पर शरमा (Blushing) गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो रविवार को हुए आईफा अवाड्र्स 2019 (IIFA Awards 2019) का है। जहां बॉलीवुड के सितारों की महफील जमी।  आईफा अवार्ड 2019 (IIFA Awards 2019) के इस प्रोग्राम में रेखा भी शामिल हुई और वह पिछले 20 सालों से बेस्ट मेल ऐक्टर का अवार्ड के नाम की घोषणा करने स्टेज पर पहुंची। रेखा ने रणबीर को अवार्ड देने से पहले जमकर तारीफ की।

अभिनेत्री रेखा ने कहा कि रणबीर बहुत अच्छे एक्टर है, बहुत दोस्त है और बहुत अच्छे बेटे है। उसके बाद रेखा ने कहा इन सब से बड़ी बात यह है कि वह बहुत अच्छे इंसान है। इसके बाद रेखा ने रणबीर के नाम की घोषणा की। रणबीर इस प्रोग्राम (IIFA Awards 2019) में शामिल नहीं हुए उनका यह अवार्ड डायरेक्टर अनुराग बसु ने लिया।

IIFA Awards 2019 में अभिनेत्री रेखा से कहा गया कि वह फिल्म गली ब्वॉय का फेमस डायलॉग ‘मेरे ब्वॉयफेंड से गुलुगुलु करेगी’ को बोले। रेखा भी इस पर हामी भर देती और स्टेज पर आलिया को बुलाया जाता है। उसके बाद रेखा ने कहा मैं एक बात तो बताना भूल ही गई कि रणबीर बहुत अच्छे लवर भी है। इसे सुनकर आलिया शर्मा गई और उनसे आंखे छूपा ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *