घर में सांप निकले तो इंटरनेट का न करें इस्तेमाल! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप |

घर में सांप निकले तो इंटरनेट का न करें इस्तेमाल! वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

snake, internet, google number search, snake charmer, navpradesh,

snake, google number search, snake charmer

मुंबई/नवप्रदेश। घर में सांप (snake) निकल आए तो इंटरनेट (internet) का इस्तेमाल न करें तो ज्यादा अच्छा होगा। इसकी वजह भी हैरान कर देने वाली है। आम तौर पर ये होता है कि हम दैनिक जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं के समाधान के लिए इंटरनेट (internet) की मदद लेते है, फिर बात सांप (snake) की ही क्यों न हो। गूगल (google number search) पर संबंधित समस्या का हल या समस्या हल करने वालों को खोजते हैं।

मुंबई के भोइवाड़ा इलाके के एक व्यापारी ने भी यही किया। लेकिन गूगल (google number search) से मदद लेना उसे इतना महंगा पड़ा के उसे 36 हजार का चूना लग गया। दरअसल  भोईवाड़ा इलाके के एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में रविवार को सांप (snake) घुस आया था। उसने सांप से छुटकारा पाने के लिए गूगल (google) पर सर्पमित्र snake (charmer) का नंबर खोजा। उसने गूगल पर एनिमल हॉस्पीटल परेल सर्च किया। उसे इस पर 18002087103 यह नंबर मिला। व्यापारी ने इस पर कॉल किया।

कॉल रिसीव करने वाले ने दोस्त को दिया नंबर फिर हुआ ये

कॉल रिसीव करने वाले तथाकथित सर्पमित्र (snake charmer) ने कहा कि मैं आपका नंबर अपने दोस्त को देता हूं। वो आपको तुरंत कॉल करेगा और सभी जानकारी देगा। और फोन कट कर दया। कुछ समय के बाद व्यापारी को 9330929023 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं एनिमल हॉस्पीटल परेल से बोल रहा हूं। मैं आपके नंबर पर एक लिंक भेज रहा हूं उस पर आप 10 रुपए भेज दो। ये हॉस्पीटल का प्रोसिजर है। इसके बाद व्यापारी के वाट्सएप पर लिंक आ गई। इस लिंक को ओपन कर व्यापारी ने उसे पर अपना नाम, मोबाइल नंबर भर दिया। ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम होने की वजह से व्यापारी ने बैंक का यूपीआई नंबर भी डाल दिया।

पहले निकाले 5 हजार फिर 29 हजार 999

इसके बाद व्यापारी के खाते से पहले 5 हजार व दूसरी बार 29 हजार 999 व तीसरी बार 700 रुपए निकाल लिए गए। इसका मैसेज व्यापारी को प्राप्त हुआ। खुद ठगे जाने का समझ आने पर व्यापारी ने तुरंत संपर्क किया व अपना खाता ब्लॉक कर दिया। व्यापारी ने दोबार उस  नंबर पर कॉल किया तो  वह व्यक्ति फोन कट करने लगा। इस ठगी की शिकाय व्यपारी ने भोईवाड़ा थाने में दर्ज कराई है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच सांप का क्या हुआ ये पता ही नहीं चल सका। अब पुलिस ने भी गूगल पर मिलने वाले नंबरों से सावधान रहने की अपील लोगों से की है। इस मामले से ये संदेश भी मिलता है कि गूगल पर मिलने वाली हर जानकारी सही साबित नहीं हो सकती।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *