Snake In Car : कार के बोनट के अंदर छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, फिर मचाया ये कोहराम, देखें वीडियो...

Snake In Car : कार के बोनट के अंदर छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, फिर मचाया ये कोहराम, देखें वीडियो…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। दुनियाभर में कई तरह के सांप पाए जाते हैं। ज्यादातर मामलों में सांप के जहरीले होने के कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए उन्हें मार देते (Snake In Car) हैं।

वहीं कुछ देशों में इन खतरनाक लेकिन बेजुबान जीवों को बचाने के लिए कई रेस्क्यू टीम काम भी करती रहती हैं। ऐसे में हम समय-समय पर सांपों के रेस्क्यू के वीडियो देखते रहते हैं। जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी होती है। बीते समय में हमने बाइक से लेकर स्कूटी और कार के अंदर फंसे सांपों का रेस्क्यू होते देखा (Snake In Car) है।

हाल ही में एक विशालकाय किंग कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है, जो की कार के अंदर छिपा हुआ देखा जा रहा है। कोबरा को देखने के बाद हर किसी ने उससे दूरी बना ली,

वहीं रेस्क्यू टीम को इंफॉर्म किए जाने के बाद पहुंचे कुछ लोग उसका रेस्क्यू करने की तैयारी में नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है की कार की जांच करने पर कोबरा उसके अगले हिस्से में छुपा हुआ (Snake In Car) मिला।

किंग कोबरा का रेस्क्यू कर रहा शख्स

इसके बाद रेस्क्यू टीम का एक सदस्य कोबरा की पूंछ को हाथ से पकड़कर उसे कार से बाहर निकालते नजर आया। जिसके बाद शख्स ने बिना डरे कोबरा को अपने हाथों से पकड़कर खींच लिया। वीडियो में कोबरा को काफी गुस्से में देखा जा रहा है। उसी दौरान किंग कोबरा तेजी से शख्स की ओर जाते हुए उस पर हमला करने की कोशिश करता है।

फिलहाल खुद को बचाते हुए शख्स भी काफी सतर्कता बरतते नजर आता है और कोबरा को खुद सो दूर रखते हुए उसे एक थैली के अंदर डाल देता है। जिससे घर में मौजूद लोग राहत की सांस लेते हैं।

वीडियो को मिले 3 मिलियन व्यूज

फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो के अंत में हम रेस्क्यू टीम को जंगल के बीच कोबरा सांप को आजाद करते भी देख रहे हैं। वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को काफी हैरान किया है।

वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और 3 मिलियन तकरीबन 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स लगातार कोबरा का रेस्क्यू कर रही टीम की सराहना कर रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *