सांप काटने पर अब तुरंत ले सकेंगे टेबलेट, जहर का असर करेगी कम

सांप काटने पर अब तुरंत ले सकेंगे टेबलेट, जहर का असर करेगी कम

snake bite, tablet, navpradesh,

snake bite tablet

ब्रिटेन। सांप काटने (snake bite) पर इसके जहर  का असर कम करने के लिए जल्द  ही टेबलेट (tablet) ली जा  सकेगी। दरअसल  सांप के काटने (snake bite) पर  प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो जाती है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने सांप के काटने पर जल्द दी जा सकने वाली टेबलेट (tablet) बनाई है। ये टेबलेट शरीर में विष का परिणाम  कर  देती है। इससे सर्पदंश के पीड़ित लोगों को बचाया जा सकेगा। फिलहाल ये टेबलेट मार्केट में आने को है।    

इस औषधि में डामेर्कापॉल एव डीपीएमएस का इस्तेमाल किया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो ये दोनों घटक सांप सांप के विष का परिणाम कम कर देती है। सबसे विषैला समझा जाने वाला वायपर सांप के विष पर  विशेषज्ञों ने  इस टेबलेट का इस्तेमाल कर देखा।

इस औषधि का प्राणियों पर प्रयोग सफल साबित हुआ है। इस औषधि द्वारा विष का असर कम होने का तथ्य सामने आया। सामान्य तौर पर सर्पदंश की औषधि इंजेक्शन के जरिए  दी जाती है लेकिन ऐसा पहली  बार होगा जब सर्पदंश की औषधि  टेबलेट के रूप में सीधे मुंह से ली जा सकेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *