Snake Bite Incident Bilaspur : आंगन में सो रहीं दो बहनों को सांप ने डसा...मासूम ऋतु की मौत...छोटी बहन सिम्स में ज़िंदगी से जंग लड़ रही

Snake Bite Incident Bilaspur : आंगन में सो रहीं दो बहनों को सांप ने डसा…मासूम ऋतु की मौत…छोटी बहन सिम्स में ज़िंदगी से जंग लड़ रही

Snake Bite Incident Bilaspur

Snake Bite Incident Bilaspur

मस्तूरी के भदौरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना – नींद में सो रही बहनों को सांप ने डसा, आठ साल की ऋतु की मौत, चार साल की तेजस्विनी की हालत गंभीर।

Snake Bite Incident Bilaspur : छत्तीसगढ़ के भदौरा गांव (थाना मस्तूरी) में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। भोजन के बाद आंगन में सो रही दो मासूम बहनों को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे बड़ी बहन ऋतु (8 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तेजस्विनी (4 वर्ष) की हालत नाजुक बनी हुई है।

क्या हुआ उस रात?

रात करीब 12 बजे, बच्चियों ने तेज दर्द के चलते रोना शुरू किया।

परिजन जागे, देखा तो दोनों तड़प रही थीं।

फौरन मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ऋतु को मृत घोषित कर दिया गया।

तेजस्विनी को गंभीर हालत में सिम्स रेफर(Snake Bite Incident Bilaspur) किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

डॉक्टरों ने क्या बताया?

दोनों के शरीर पर सांप के काटने के स्पष्ट निशान मिले हैं।

जहर का असर इतना तेज था कि ऋतु को बचाया नहीं जा सका।

तेजस्विनी की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

सांप को मार डाला गया

जब परिजनों ने बिस्तर हटाकर चारों ओर देखा तो वहीं आंगन(Snake Bite Incident Bilaspur) में एक जहरीला सांप मिला, जिसे लाठी से पीट-पीटकर मार डाला गया। उसके बाद ही बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *