Smooth Movement : MLA जुनेजा ने किया डामरीकरण का भूमिपूजन |

Smooth Movement : MLA जुनेजा ने किया डामरीकरण का भूमिपूजन

Smooth Movement: Kuldeep Juneja did the bhoomipujan of asphaltization

Smooth Movement

रायपुर/नवप्रदेश। Smooth Movement : काशीराम नगर शासकीय आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के विधायक एव हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया।

इस सड़क के निर्माण से यहा आवासित लोगो के लिए सुगम आवागमन (Smooth Movement) में मदद मिलेगी साथ ही सीसी रोड सड़को के ऊपर डामरीकरण से सीसी सड़क की गुणवत्ता में वृद्धि होगी इस क्षेत्र में डामरीकरण के लिए 9.98 लाख एवम सीसी रोड सुधार एवम पैच कार्य लागत राशि 9.96 लाख रु है। इस क्षेत के लोगो मे सड़क के बनने से लोगो मे उत्साह है।

इस सड़क के बनने (Smooth Movement) से जो सीसी रोड के विभेदी लाइनों की वजह से बहुत समस्याएं उत्पन्न होती थी जो अब नही होगी। क्षेतवासी ने श्री जुनेजा जी का सड़क डामरीकरण के लिए आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन सी.एस.ठाकुर, सुनील छतवानी, कुमार यादव, कुंदन कनौजे, विकास ठाकुर, अनिल वाधवानी, अमर बजाज, दुलारी ढ़ीढ़ी, रानू कुर्रे, गंगा साहू, सुनीता राव एवम लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता अरविंद डे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *