एसएमबी नियोबैंक फ्लोबिज़ ने मनोज बाजपेयी को बनाया MyBillBook का ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर

एसएमबी नियोबैंक फ्लोबिज़ ने मनोज बाजपेयी को बनाया MyBillBook का ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर

SMB Neobank Flowbiz, ropes in Manoj Bajpayee as the brand ambassador of MyBillBook,

SMB Neobank Flowbiz

– SMB Neobank Flowbiz: मनोज बाजपेयी अगले एक साल तक सभी मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इस ब्राण्‍ड के ‘बिजनेस को लो सीरियसली’ कैम्‍पेन में नजर आएंगे

भारत । SMB Neobank Flowbiz: भारतीय एसएमबी के लिये तेजी से बढ़ रहे नियोबैंक फ्लोबिज़ ने आज पद्मश्री विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है। बेंगलुरू स्थित इस फिनटेक का लक्ष्‍य एसएमबी सेक्‍टर में अपनी पहुँच को बढ़ाना और अपने फ्लैगशिप प्रोडक्‍ट मायबिल‍बुक को अपनाये जाने में तेजी लाना है।

मायबिलबुल इस्‍तेमाल में आसान एक जीएसटी बिलिंग एवं अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और मनोज बाजपेयी इसके ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर हैं। गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए, जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, “हम रोजाना जिन उत्‍पादों एवं सेवाओं का उपभोग करते हैं, उनमें से ज्‍यादातर की पेशकश हमारे देश के छोटे और मझोले बिजनेस द्वारा की जाती है।

हालांकि, समर्पित डिजिटल टूल्‍स और फाइनेंशियल सर्विसेस के मामले में यह एसएमबी ऐतिहासिक रूप से कम सेवा प्राप्‍त करते रहे हैं। और इसलिये, मैं एसएमबी के विकास को तेज करने के फ्लोबिज़ (SMB Neobank Flowbiz) के मिशन से निजी तौर पर बहुत प्रभावित हुआ, क्‍योंकि वे अपने प्रोडक्‍ट मायबिलबुक के जरिये तकनीकी समाधान और तैयार सेवाएं दे रहे हैं। खासकर कोविड-19 महामारी के बाद से व्‍यावसायों के लिये डिजिटल बनने की जरूरत सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो गई है और मायबिलबुक इस जरूरत को पूरा करने के लिये सबसे सटीक एप्‍लीकेशंस में से एक है।‘’


फ्लोबिज़ के को-फाउंडर और सीईओ राहुल राज ने कहा, “बिजनेस को लो सीरियसली’ कैम्‍पेन मायबिलबुक ब्राण्‍ड को प्रासंगिक और भरोसेमंद बनाने की दिशा में हमारा पहला कदम है। यह कैम्‍पेन देश के महत्‍वाकांक्षी व्‍यवसाय मालिकों पर लक्षित है। अपने मिशन के प्रचार के लिये हम श्री मनोज बाजपेयी के साथ साझेदारी करके बहुत उत्‍साहित हैं। इस तरह, हम अगले एक साल तक छोटे कारोबारी समुदाय को अपने मिशन और इस उत्‍पाद के मूल्‍य प्रस्‍ताव के बारे में बतायेंगे।

मनोज का करिश्‍मा और लोगों के बीच उनका आकर्षण और साधारण-सी शुरूआत के बाद आलोचकों से भी तारीफ पाने तक का उनका प्रेरक सफर निश्चित रूप से एसएमबी को अपने से मिलता-जुलता लगेगा। इतने प्रतिभाशाली कलाकार के साथ हमारी टीम को काम करने में बहुत आनंद आया, क्‍योंकि वे अपने काम में बड़ी लगन और दृढ़ता रखते हैं।”

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *