SMAT 2025 Final : फाइनल में ईशान किशन का धमाका, तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास

SMAT 2025 Final

SMAT 2025 Final

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर/बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने आलोचकों को जोरदार जवाब दिया है। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तूफानी शतक ठोक दिया। झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान ने 206.12 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन की यादगार पारी खेली।

फाइनल में शतक बनाने वाले पहले कप्तान

इस पारी के साथ ईशान किशन SMAT के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने फाइनल में शतक जमाया है। ओवरऑल देखा जाए तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। ईशान ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर छक्का जड़कर शतक तक पहुंचे (SMAT 2025 Final)।

इसके साथ ही वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 500 रन पूरे कर लिए। ईशान के खाते में इस सीजन में दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, जहां उन्होंने अब तक कुल 517 रन ठोके हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी त्रिपुरा के खिलाफ 113 रन की रही थी।

बड़े स्कोर का पीछा करते बिखर गई हरियाणा

मैच की बात करें तो हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। झारखंड ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 262 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट सिंह पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान किशन और कुमार कुशाग्र ने शतकीय साझेदारी कर पारी को मजबूत किया। 263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और झारखंड ने मुकाबला 69 रन से जीत लिया (SMAT 2025 Final)।

किशन 101 रन बनाकर आउट हुए और अपनी पारी में 6 चौके और 10 ऊंचे छक्के जमाए। वहीं कुमार कुशाग्र ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 81 रन की पारी में 3 छक्के लगाए। अंत में अनुकूल राय और रॉबिन मिंज ने आक्रामक खेल दिखाते हुए टीम को 262 तक पहुंचाया। दूसरी तरफ हरियाणा का टॉप ऑर्डर शुरुआत में लड़खड़ा गया। यशवंत दलाल और निशांत ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन जीत तक नहीं पहुंच पाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम बिखर गई।

You may have missed