Smart Reading Room : CM ने किया का भूमिपूजन, सैकड़ों लोग एक साथ कर सकेंगे पढ़ाई |

Smart Reading Room : CM ने किया का भूमिपूजन, सैकड़ों लोग एक साथ कर सकेंगे पढ़ाई

Smart Reading Room: CM did Bhoomi Pujan, hundreds of people would be able to study together

Smart Reading Room

रायपुर/नवप्रदेश। Smart Reading Room : मुख्यमंत्री भूपे बघेल ने शुक्रवार को रायपुर में स्मार्ट रीडिंग रूम प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मोतीबाग में इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है। लगभग 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस रीडिंग रूम में ग्राउंड के साथ दो मंजिला भवन तैयार होगा।

इस स्मार्ट रीडिंग जोन की कैपेसिटी 600 लोगों की होगी। एक वक्त में इतने लोग साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने की। डहरिया ने कहा कि मोतीबाग में लोगों को ये सुविधा मिलेगी। स्टूडेंट के बीच रीडिंग का नया माहौल तैयार होगा।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को शहर के भीतर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने इस स्मार्ट रीडिंग रूम का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन में वाई-फाई, लेन सहित दिव्यांग विद्यार्थियों को ग्राउंड फ्लोर पर स्पेस होगा। टॉयलेट, पीने के पानी का बंदोबस्त होगा।

भाजपा की आपत्ति

मोतीबाग में स्मार्ट रीडिंग रूम (Smart Reading Room) निर्माण का बृजमोहन अग्रवाल ने विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को खत लिखा है, उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि मोतीबाग के स्थान पर जयस्तंभ चौक पर नगर निगम के पुराने कार्यालय के खाली की गई जमीन पर रीडिंग रूम बनाएं। अग्रवाल ने कहा शहर के मध्य एकमात्र गार्डन मोती बाग ही है। ये आम लोगों घूमने का स्थान, बच्चों को खेलने व मनोरंजन का स्थान है। गार्डन को समाप्त कर इसमे कंक्रीट का जंगल खड़ा करना ठीक नहीं। एनजीटी के नियमों के तहत गार्डन की भूमि में मास्टर प्लान में संशोधन किए बिना किसी भी प्रकार का कोई भी भवन निर्माण किया जाना प्रतिबंधित है।

लेटर जो CM को लिखा गया।

लेटर जो CM को लिखा गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *