Smart Class Kabirdham : सिलहाटी में उपमुख्यमंत्री शर्मा बने डिजिटल कक्षा के छात्र, 3D बोर्ड पर सीखी आंख की संरचना
Smart Class Kabirdham
कवर्धा जिले में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने सहसपुर लोहारा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 9 शासकीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सुविधा (Smart Class Kabirdham) का एक साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम सिलहाटी के उच्चतर माध्यमिक शाला से आयोजित हुआ, जिससे सभी 9 स्कूल वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा बच्चों के बीच स्वयं छात्र बनकर डिजिटल कक्षा में शामिल हुए। जीव विज्ञान शिक्षक ने उन्हें 3D एनिमेटेड डिजिटल कंटेंट की सहायता से आंख एवं मस्तिष्क की संरचना पढ़ाई। उपमुख्यमंत्री ने भी बच्चों की तरह सवाल पूछकर सीखने की प्रक्रिया में सहभागिता की।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास (Smart Class Kabirdham) कठिन विषयों को रोचक, आकर्षक और सरल बनाने का बेहतर माध्यम है। भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा भूगोल जैसे विषयों में जटिल सिद्धांत अब 3D विज़ुअल मॉडल के जरिए आसानी से समझाए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास सिस्टम की पूरी तकनीकी प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए शिक्षकों से इसकी संरचना व संचालन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केवल उपकरणों की स्थापना नहीं, बल्कि शिक्षा प्रणाली में बड़ा परिवर्तन लाने वाली पहल है।
कार्यक्रम में एआई का लाइव उपयोग दिखाते हुए उन्होंने छात्रों को बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे शिक्षा की पूरी पद्धति बदल सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूल विषयवार साप्ताहिक शैक्षणिक कार्यक्रम बनाएं ताकि स्मार्ट क्लास का उपयोग प्रभावी और लक्ष्य आधारित रूप से हो सके।
कवर्धा व बोड़ला विकासखंड के कुल 50 स्कूलों में सीएसआर मद से स्मार्ट क्लास स्थापित किए जा रहे हैं। पहले चरण में कवर्धा और अब सहसपुर लोहारा के स्कूलों में सुविधा शुरू कर दी गई है। उपमुख्यमंत्री ने मुख्य सड़क से स्कूल तक सीसी रोड निर्माण की भी घोषणा की। आज जिन स्कूलों में डिजिटल कक्षा का शुभारंभ हुआ उनमें सोनझरी, रक्से, सिलहाटी, सहसपुर लोहारा, सुरजपुरा वन, कोयलारी, छिरबांधा, खोलवा और राम्हेपुर शामिल हैं।
