Slum Health Scheme: 65 हजार से अधिक मरीजों का किया इलाज
मेडिकल मोबाईल युनिट से शहर के झुग्गी बाहुल्य इलाकों में हो रहा सुगम उपचार
बिलासपुर/नवप्रदेश। Slum Health Scheme: कोरोना संक्रमण के दौर में जब अधिकांश अस्पतालों में सामान्य मरीजों का इलाज बंद पड़ा था, एैसी कठिन परिस्थिति में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना के तहत मेडिकल मोबाईल युनिट शहर के झुग्गी बाहुल्य गलियो, मोहल्लो में जाकर सामान्य बिमारियों के मरीजो को उपचार उपलब्ध करा रहा था।
इस दौरान राज्य में सर्वाधिक मरीजों को इलाज बिलासपुर शहर (Slum Health Scheme) में सुलभ हुआ। हजारों मरीजों को चिकित्सा मुहैया करा कर उनकी जीवन रक्षा में मदद की गई। योजना के तहत नौ माह में 65 हजार से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त कोरोना का टीका भी मोबाईल युनिट के जरिए लगाया जा रहा है।
60 हजार से ज्यादा मरीजों को मिली मुफ्त दवा
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना के तहत मेडिकल मोबाईल युनिट (Slum Health Scheme) की उपलब्धता के आधार पर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गरीबों का मुफ्त इलाज किया गया है। योजना के तहत मेडिकल मोबाईल युनिट के जरिए माह नंवम्बर 2020 से अब तक 65 हजार 88 मरीजों का इलाज किया गया तथा 61076 मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।
शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया के निवासियो को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्धेश्य से इस योजना के तहत नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत अब तक 220 शिविर आयोजित किये जा चुके है।
9 हजार से ज्यादा लोगों की जांच
मेडिकल मोबाईल युनिट में गंभीर बिमारियों को छोड़कर सभी प्रकार की सामान्य बिमारियों का इलाज किया जाता है। इसमे लैब की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे आवश्यकता अनुसार ब्लड, यूरिन जांच, सीबीसी, मलेरिया, जैसे रोगों का नि:शुल्क जांच किया जाता है। युनिट में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स आक्सीमीटर जैसे स्वास्थ उपकरण उपलब्ध है। माह नंवम्बर से अब तक 9 हजार से अधिक लोगों का नि:शुल्क जांच किया जा चुका है।
दाई-दीदी क्लीनिक में 15 हजार से ज्यादा महिलाओं का उपचार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Slum Health Scheme) के पहल पर महिलाओं के लिए विशेष तौर पर दाई-दीदी क्लीनिक प्रारंभ किया गया है। बिलासपुर शहर में नौ माह के भीतर 198 शिविर के जरिए 15 हजार से अधिक महिला मरीजों का उपचार किया गया है। इसके अलावा 2657 महिलाओं की नि:शुल्क जांच तथा 14 हजार से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क दवा वितरित की गई है।