Skill India : आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सहयोग से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
एनएसडीसी कौशल प्रशिक्षण और आईसेक्ट कार्यान्वयन सहयोगी
रायपुर। Skill India : रायपुर में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) द्वारा प्रायोजित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया, जिसमें कौशल विकास सहयोगी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) और कार्यान्वयन सहयोगी आइसेक्ट होंगे।
रोजगार के डिप्टी डायरेक्टर एओ लारी ने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में डॉ. विकास यादवेंदु, सीएसआर हेड एएमएनएस इंडिया, गौरव शुक्ला, रजिस्टार सीवीआरयु बिलासपुर और अन्य महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र में (Skill India) युवाओं और महिलाओं को आईटी-आईटीईएस और दूरसंचार क्षेत्र में प्रशिक्षित करके और उन्हें प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक वर्ष का होगा, जो कि न केवल कौशल प्रशिक्षण बल्कि समग्र विकास के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा. साथ ही रोजगार के अवसरों और उनके आत्म-विकास को बढ़ावा देने में भी सहायता करेगा।
युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया और एनएसडीसी के स्किलिंग पार्टनर AISECT, द्वारा ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 800 युवाओं को “कौशल विकास प्रशिक्षण” प्रदान करवाया जाएगा, जिसमें से 200 युवाओं की ट्रेनिंग रायपुर के इस कौशल विकास केंद्र में होगी। युवाओं और महिलाओं के लिए यह कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यक्रम कौशल प्रशिक्षण और समग्र विकास के माध्यम से, औद्योगिक नौकरियों प्राप्त करने के अवसरों तक पहुंच, आत्म-विकास बढ़ाने एवं आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता स्थापित करने में योगदान देगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएमकेके केंद्र में युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये हैं पात्र उम्मीदवार
इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों (Skill India)के पास 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए। छात्रों का चयन, चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जो कि प्रशिक्षण के दौरान पाठ्यक्रमों की भी निगरानी करेगी । प्रशिक्षण सत्र के दौरान चयनित छात्रों को टी-शर्ट, एक नोट-पैड और एक पेन प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एसएससी (SSC) प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने नौकरी के अवसरों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।इस प्रशिक्षण की अवधि 12 महीनों की होगी जिसका उद्देश्य है 70 % सफल प्लेसमेंट के लक्ष्य को प्राप्त करना. इस कार्यक्रम में शामिल छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ टाई-अप किए जाएंगे।
आर्थिक विकास के लिए आवश्यक है कि युवाओं में नई स्किल डेवलप की जाए, जिससे उनके लिए भविष्य में रोजगार के नए अवसरों का सृजन हो। AM/NS India अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा ही सजग रही है, और इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए देश के 800 युवाओं के लिए AISECT के साथ मिलकर इस कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहीहै, जिसमें से 200 युवाओं की ट्रेनिंग रायपुर के इस केंद्र में होगी।
-डॉ. विकास यादवेंदु, सीएसआर हेड एएमएनएस इंडिया
हमें खुशी है कि हम देश के अलग–अलग हिस्सों से आए युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने जा रहे हैं। AM/NS INDIA की इस पहल से युवाओं में नए कौशल का विकास होगा, जिससे आगे जाकर वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार एवं समाज के विकास में योगदान दे पाएंगे।
-अब्दुल मसीद, हेड AISECT रायपुर
राज्य सरकार युवाओं के विकास और रोजगार के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। इस दिशा में AM/NS INDIA एवं AISECT द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की पहल सराहनीय हैं।
-एओ लारी, डिप्टी डायरेक्टर रोजगार, छत्तीसगढ़ शासन