Skill Development Chhattisgarh : स्किल डेवेलपमेंट से सशक्त हो रही ग्रामीण बेटियां…आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा कदम…

Skill Development Chhattisgarh
Skill Development Chhattisgarh : प्रदेश सरकार की पहल पर युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई स्किल डेवेलपमेंट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। जशपुर स्थित नवगुरूकुल शिक्षण संस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों की इच्छुक युवतियों को बिजनेस और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
संस्थान में आने वाली छात्राओं को हॉस्टल, भोजन और लैपटॉप जैसी जरूरी सुविधाएं भी मिल रही हैं, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें।
सफलता की कहानियां
नेहा खाखा – एसोसिएट टीचर बनीं
कुनकुरी की नेहा खाखा ने 12वीं के बाद नवगुरूकुल में प्रवेश लिया और फाइनेंस स्किल प्रोग्राम जॉइन किया। एक साल की पढ़ाई के बाद अब वे इसी संस्थान में एसोसिएट टीचर हैं और हर महीने(Skill Development Chhattisgarh) 15 हजार रुपये कमा रही हैं।
“नवगुरूकुल ने मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी। यहाँ मैंने AI फीचर और Google Sheet जैसे आधुनिक टूल्स सीखे। अब मैं खुद आत्मनिर्भर हूँ और अन्य छात्राओं को भी आगे बढ़ा रही हूँ।” – नेहा
वृंदावती यादव – तकनीकी शिक्षा से रोजगार
पत्थलगाँव की वृंदावती यादव ने प्रोग्रामिंग स्कूल का 15 माह का कोर्स किया। आज वे पार्ट-टाइम इंटर के रूप में कार्य कर रही हैं और हर महीने 13 हजार रुपये कमा रही हैं।
“मुझे लगा था आर्थिक स्थिति मुझे रोक देगी, लेकिन आज पढ़ाई के साथ काम भी कर रही हूँ और खुद को तकनीकी रूप से सक्षम महसूस करती हूँ।” – वृंदावती
उषा यादव – डिजाइनिंग से स्टार्टअप का सपना
बगीचा की उषा यादव को बचपन से ही डिजाइनिंग का शौक था, लेकिन आर्थिक स्थिति बाधा बनी। नवगुरूकुल में उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी और अब बिजनेस मैनेजमेंट(Skill Development Chhattisgarh) की पढ़ाई कर रही हैं।
“अब मेरा सपना है कि मैं खुद का स्टार्टअप शुरू करूँ और दूसरों को रोजगार दूँ।” – उषा