SIR Update : चुनाव आयोग ने SIR को लेकर लिया बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ समेत इन 6 राज्यों में बढ़ाई समयसीमा
SIR Update
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR Update) को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आयोग ने इस अभियान की अंतिम तारीख को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यह फैसला 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए दिया है। इन्हीं राज्यों में अभी तक अपेक्षित संख्या में दावें और आपत्तियां प्राप्त नहीं हुई है।
इन राज्यों के लिए दिया फैसला
आयोग (SIR Update) ने बताया कि तमिलनाडु और गुजरात में एसआईआर फॉर्म जमा करने की नई अंतिम तारीख अब 14 दिसंबर, 2025 तक होगी। इस नई तिथि के पहले तक यहां पर 19 दिसंबर, 2025 थी। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अंडमान और नोकोबार के लिए नई तारीख 23 दिसंबर, 2025 कर दी है, यहां पर पुरानी अंतिम तिथि 19 दिसंबर, 2025 थी। इनके साथ उत्तर प्रदेश में एसआईआर की अंतिम तारीख 26 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2025 तय की गई है।
6 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की समयसीमा बढ़ा दी गई है। 5 राज्यों में इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है, वहीं उत्तर प्रदेश में इसे 31 दिसंबर आखिरी तारीख तय की गई है। समयसीमा बढ़ाए जाने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार शामिल हैं।
पहले इसकी आखिरी तारीख 11 नवंबर तय की गई थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब अपडेटेड वोटर लिस्ट 19 नवंबर को जारी होगी। इससे पहले आयोग ने केरल के लिए आखिरी तारीख 11 दिसंबर से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी थी।
30 नवंबर को SIR की डेडलाइन 7 दिन बढ़ाई गई थी
चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को SIR की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया था। आयोग ने कहा था कि अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता जोड़ने-हटाने का एन्यूमरेशन पीरियड यानी वोटर वेरिफिकेशन अब 11 दिसंबर तक चलेगा, जो पहले 4 दिसंबर तक तय था। वहीं, पहले ड्राफ्ट लिस्ट 9 दिसंबर को जारी होनी थी, लेकिन अब इसे 16 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
