SIR Digitization Progress : छह जिलों ने 100% लक्ष्य हासिल, पूरे प्रदेश में 93% कार्य पूरा

SIR Digitization Progress

SIR Digitization Progress

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश संजय कुमार झा ने बताया कि प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है (SIR Digitization Progress)। मध्यप्रदेश के छह जिलों अशोकनगर, नीमच, बैतूल, गुना, मंडला और सीहोर ने शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है (SIR Digitization Progress)।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शासकीय सेवकों, बीएलओ और नागरिकों के सामूहिक प्रयास, अनुशासन और अथक परिश्रम से संभव हो सकी है। रविवार शाम 30 नवंबर तक 5 करोड़ 33 लाख से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, जो कुल कार्य का लगभग 93% है।

39 जिलों ने 95% से अधिक लक्ष्य हासिल किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 39 अन्य जिलों ने 95 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्त किया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं शेष 5 जिलों में 92% से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है। उन्होंने विश्वास जताया कि वर्तमान गति से प्रदेश जल्द ही 100% लक्ष्य हासिल कर लेगा। सीईओ संजय झा ने SIR कार्य में लगे सभी कर्मचारियों, बीएलओ और सहयोगी नागरिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से निर्धारित समय से पहले ही प्रदेश डिजिटलाइजेशन में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है।

You may have missed