Single Use Plastic : सिगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कलेक्टर

Single Use Plastic : सिगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

Single Use Plastic

Single Use Plastic : मनेंद्रगढ़  कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कक्ष में स्वच्छता संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरीय निकाय के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने कहा कि शहर में बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण (Single Use Plastic) को रोकना जरूरी है। अभियान चलाकर बेकार पड़े प्लास्टिक वेस्ट को एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से उचित मूल्य में ख़रीदा जाएगा। कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक के सामान को इकट्ठा करके चिह्नांकित सेंटर में विक्रय कर सकता है।

उन्हें वजन के हिसाब से नक़द राशि या उपहार प्रदान किया जायेगा। शहर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। मुख्य मार्ग में रखे सभी बिल्डिंग मटेरियल-मलबे, पुराने वाहन को मालिक से हटवायें नहीं तो जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें। बारिश के दिनों में नालियों में पानी जमाव की समस्या को कम करने के लिए वार्डवार अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें। आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

प्लास्टिक विक्रय के लिए चिन्हांकित स्थान- जिले के सभी एसएलआरएम सेंटर को ख़रीदी के लिए सेंटर बनाया गया है। मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में वार्ड क्रमांक 20 अहमद कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 15 टंकीपारा और वार्ड क्रमांक 4 मौहारपारा में एसएलआरएम सेंटर को प्लास्टिक विक्रय केंद्र बनाया गया है।

इसी तरह से खोंगापानी में वार्ड क्रमांक 1 कोलदफ़ाई, झगराखण्ड में वार्ड क्रमांक 10 पावर हाउस के पास, नई लेदरी में वार्ड क्रमांक 10 नगर पंचायत के पास स्थित एसएलआरएम सेंटर में प्लास्टिक ख़रीदी किया जाएगा।

इसी तरह से नगर निगम चिरमिरी में भी विभिन्न जगहों में प्लास्टिक (Single Use Plastic) वेस्ट ख़रीदी केंद्र बनाया जाएगा। प्राप्त प्लास्टिक कचरे को उपयोगी सामान बनाया जाएगा तथा रिसाइकल किया जाएगा जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम हो।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *