मुख्यमंत्री बघेल की सदाशयता के कायल हुए लोग...

मुख्यमंत्री बघेल की सदाशयता के कायल हुए लोग…

simplicity of cm baghel, marriage ceremony on son of cs mandal, navpradesh,

simplicity of cm baghel

रायपुर/नवप्रदेश। अपनी सादगी (simplicity of cm baghel) व सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेलकी सदाशयता से लोग रविवार को रायपुर में एक विवाह समारोह (marriage ceremony of son of cs mandal ) में एक बार फिर परिचित हुए।

मौका था प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल के बेटे की शादी (marriage ceremony of son of cs mandal) का और लम्हा था वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए मंच की ओर बढ़ने का। मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बावजूद वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए इत्मिनान से अपनी बारी का इंतजार किया।

विवाह स्थल पर मौजूद हर शख्स मुख्यमंत्री की इस सादगी (simplicity of cm baghel) से अभिभूत था। वैसे इस विवाह समारोह में मुख्यमंत्री आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। समारोह में छत्तीसगढ़ के पूरे मंत्रिमंडल के अलावा छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके व त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के साथ ही राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के दिग्गजों के अलावा, कार्यपालिका, न्यायपालिका और मीडिया की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *