BIG BREAKING: सिमी आतंकी अजहरुद्दीन के खातों से टेरर फंडिंग का शक
- अजहरुद्दीन के करीबियों के बैंक खातों की जांच में जुटी पुलिस
- फरारी के दौरान रायपुर के बैंक खातों में भेजी थी लाखों की रकम
- पिछले माह ही रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से किया था गिरफ्तार
रायुपर/नवप्रदेश। सिमी आतंकी (simi terrorist) अजहरुद्दीन (ajaharuddin alias chemical ali) उर्फ केमिकल अली के बैंक खातों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को टेरर फंडिंग (terror funding) का शक है। पुलिस सूत्रों से नवप्रदेश को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अजहरुद्दीन के खातों की जानकारी से ये समाने आया है कि उसने फरारी के दौरान रायपुर के विभिन्न बैंकों में स्थित खातों में लाखों की रकम भिजवाई थी।
इनमें सिमी आतंकी (simi terrorist) के करीबियों के बैंक खाते शामिल हैं। इसलिए पुलिस अब अजहरुद्दीन के ऐसे करीबियों के बैंक खातों की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाएगी कि आखिर ये पैसा अजहरुद्दीन के पास कैसे आया और उसने किस काम के लिए पैसे को अपने करीबियों तक पहुंचाया। इस्तेमाल किस काम के लिए हुआ। टेरर फंडिंग (terror funding) के एंगल से भी मामले की जांच चल रही है।
इस बीच ऐसे खबर भी है कि केमिकल अली (ajaharuddin alias chemical ali) के दुर्ग व भिलाई स्थित ऐसे ठिकानों का भी पता चला है, जहां फर्जी पासपोर्ट व दस्तावेज बनाए जाते थे। गौरतलब है कि सिमी आतंकी केमिकल अली को पिछले माह ही रायपुर पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार कर लाई है।
‘जिन लोगों के खातों में ट्रांसफर हुआ पैसे, उनसे पूछताछ में लगे हैं’
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अब भी जांच चल रही है। जिन लोगों के बैंक खातों में पैसा भेजा गया है, उनसे पूछताछ की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोगों में से कुछ उनके द्वारा बैंकों में दर्ज कराए गए पतों पर नहीं मिल रहे हैं।