5 लाख रूपये की मांग करते हुए सिमांकन कार्यवाही में डाली बाधा

5 लाख रूपये की मांग करते हुए सिमांकन कार्यवाही में डाली बाधा

  • भू-स्वामी ने आधा दर्जनभर लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

रायपुर। गोगांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन का सिमांकन कार्य कराने के दौरान करीब आधा दर्जन लोगों ने इस पर विवाद करते हुए सिमांकन का कार्य रूकवा दिया और भू-स्वामी से पांच लाख रूपये की मांग करने लगे। लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें रकम प्राप्त नहीं होगी वे सिमांकन का कार्य पूरा होने नहीं देंगे। इसके बाद भू-स्वामी ने सिमांकन के कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी दीपक अग्रवाल नया तालाब के पास गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि  प्रार्थी ने ग्राम गोगांव पहन 107.50 खसरा नं. 175.10 रकबा 0.056 हेक्टेयर कृषि भूमि को रामकुंड साहू से खरीदा था। उक्त जमीन का सिमांकन कराने के लिए प्रार्थी ने राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी का बुलाया था। लेकिन इससे पहले कि उक्त जमीन का सिमांकन का काम शुरू हो पाता करीब आधा दर्जन लोग जिसमें कुबेर राठी, इब्राहिम, सेटी, दौलत साहू, कुनाल, जसविंदर सिंह चावला वहां पहुंचकर उक्त जमीन के सिमांकन को लेकर विवाद शुरू कर दिए और सिमांकन कराने के पहले उन्होंने प्रार्थी से 5 लाख रूपये की मांग की। लोगों ने कहा कि उक्त रकम मिलने के बाद ही वे जमीन पर सिमांकन करा सकते है। लोगों के विवाद के बाद जमीन का सिमांकन किए बगैर पटवारी व राजस्व निरीक्षक वापस लौट गए। इधर मामले में प्रार्थी ने सभी लोगों के खिलाफ गुढिय़ारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर 384, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *