Sim Card Dress : यह ड्रेस 2000 सिम कार्ड से बनाई, डिजाइनर ने बहाया पसीना…देखें वीडियो

Sim Card Dress
मनोरंजन। Sim Card Dress : उर्फी जावेद से बच्चा-बच्चा वाकिफ है। उनकी अजीबो-गरीब ड्रेसेस लोगों का ध्यान ऑटोमैटिकली खींच ही लेती है। कभी वह तार से खुद को लपेट लेती हैं। कभी वह जूट के बोरे से अपने बदन को स्टाइलश तरीके से ढंक लेती हैं।
कभी तो वह सेलो टेप और फूलों की ही ड्रेस बना डालती हैं। इस बार तो उन्होंने हद कर दी। उर्फी ने सिम कार्ड से ही अपनी ड्रेस डिजाइन करा ली, जिसे तैयार करने में बनाने वाले डिजाइनर के पसीने छूट गए।
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया था। हालांकि वह प्रमोशनल था, जिसमें ‘जामतारा 2’ के एक्टर उन्हें सिम कार्ड से बनी ड्रेस दिखाते हैं। बताते हैं कि वह 2000 सिम कार्ड्स से बनी ड्रेस है जिसे देखते ही उर्फी खुशी से झूम उठती हैं। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि वह 2000 सिम कार्ड (Sim Card Dress) वाली ड्रेस आखिर तैयार कैसे हुई।