Silver smuggling crackdown Patna : पटना के सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर छापा…70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी जब्त…90 लाख का ऑन-द-स्पॉट भुगतान…

Silver smuggling crackdown Patna : पटना के सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर छापा…70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी जब्त…90 लाख का ऑन-द-स्पॉट भुगतान…

पटना, 6 जून| Silver smuggling crackdown Patna : बिहार की राजधानी पटना के बाकरगंज इलाके में गुरुवार को वाणिज्य-कर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन प्रमुख सराफा कारोबारियों के परिसरों से 70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी बरामद की है। यह छापेमारी कर चोरी और अवैध लेन-देन की शिकायतों के आधार पर की गई।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन व्यापारियों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर कुछ समय से नजर रखी जा रही थी। पूरी योजना के साथ जब गुरुवार को छापेमारी की गई तो व्यापारियों से सोना-चांदी की खरीद संबंधी बिल और वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन तीनों कारोबारी दस्तावेज पेश नहीं कर सके।

स्वेच्छा से 90 लाख रुपये का भुगतान:

तीनों व्यापारियों ने मौके पर ही कर चोरी की बात स्वीकारते हुए स्वेच्छा से ₹90 लाख रुपये का भुगतान किया। जांच टीम ने जिन परिसरों से यह बरामदगी की है, उन्हें फिलहाल सील कर दिया गया है। कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी।

सूचना और छापेमारी का आधार:

सूचना मिली थी कि बाकरगंज इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से सोना-चांदी का व्यापार हो रहा है।

बिना टैक्स इनवॉयस के खरीद-बिक्री, कैश ट्रांजैक्शन और जीएसटी चोरी से संबंधित दस्तावेज मिले हैं।

विभाग की विशेष शाखा ने पर्याप्त डेटा और साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई की।

View this post on Instagram

A post shared by Nav Pradesh (@pradeshnav)

कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया:

जिन तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा पड़ा, उन्हें वाणिज्य कर अधिनियम और जीएसटी कानून के तहत नोटिस जारी किया जाएगा। आगे की जांच में लेन-देन की बहीखातों, बैंक अकाउंट, डिजिटल पेमेंट रिकार्ड आदि की भी जांच होगी।

You may have missed