Silver Smuggling : लग्जरी कार में 252 किलो चांदी की हो रही थी तस्करी, 2 को दबोचा
महासमुंद/नक्प्रदेश। Silver Smuggling : महासमुंद जिले में पुलिस ने डेढ़ करोड रुपये की चांदी के साथ 2 तस्करों को दबोचा है। तस्कर लग्जरी कार में चांदी को लेकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रहे थे। आरोपी चांदी को रायपुर में खपाने लेकर आ रहे थे। ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर तस्कर चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
आरोपियों से लगभग 252 किलो चांदी की ज्वेलरी और कैश भी भरामद किया गया है। चांदी के गहनों को लेकर युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। महासमुंद के रेहटीखोल चेक पोस्टर पर सालभर पहले भी तस्कर पकड़े गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सिंघोडा थाना (Silver Smuggling) क्षेत्र का है।
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पकड़ाए
महासमुंद एसपी भोजराम पटेल ने गुरुवार को तस्करी का खुलासा करते हुए बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास पुलिस की एक टीम जांच कर रही थी। इस दौरान बरगढ़ की ओर से एक सफेद रंग की डस्टर कार आ रही थी। कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका। कार में 2 लोग युवक सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रूचि पटेल और शिव कुमार गंधर्व बताया है। दोनों रायपुर के निवासी हैं। आरोपियों से कुल 251 किलो 900 ग्राम चांदी जब्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत कीमत डेढ करोड़ से ज्यादा आकी गई है।
डिग्गी में रखे 20 बैग में भरे गहने
एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि पुलिस (Silver Smuggling) ने कार की डिग्गी खोली तब एक अटैची और 20 बैग मिले। बैग और अटैची में चांदी की पायल, करधन, बिछिया, ब्रेसलेट, ऐठी सहित तई तरह की गहने मिले। चांदी के संबंध में युवकों से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन युवक दिखा नहीं पाए। युवकों ने बताया कि चांदी के जेवरों को रायपुर के ज्वेलरी शॉप ले जा रहे थे। पुलिस ने चांदी जब्त कर लिया। युवकों के पास से 72 हजार कैश व कार भी जब्त किया है। एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है। रायपुर के ज्वेलर्स की भी संलिप्तता हो सकती है, इसकी भी जांच की जाएगी।