Silver Crosses 2 Lakh : पहली बार 2 लाख रुपये के पार पहुंची चांदी, 11 महीने में 1.15 लाख रुपये की छलांग
Silver Crosses 2 Lakh
वैश्विक बाजारों में तेजी के असर से घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी और सोने की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही हैं। राजधानी दिल्ली में चांदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार Silver crosses 2 lakh का आंकड़ा पार कर लिया है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को चांदी की कीमत में 7,300 रुपये प्रति किलो की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद इसका भाव बढ़कर 2,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
सर्राफा बाजार से जुड़े जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की रिकॉर्ड तेजी और डॉलर में कमजोरी का सीधा असर घरेलू कीमतों पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि Silver crosses 2 lakh की ऐतिहासिक स्थिति बनी है, जो अब निवेशकों और कारोबारियों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई है।
2025 में चांदी ने दिया तगड़ा रिटर्न
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2025 में चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस साल अब तक चांदी की कीमत में 1,15,300 रुपये प्रति किलो यानी करीब 127.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 को दिल्ली में चांदी का भाव मात्र 90,500 रुपये प्रति किलो था, जो अब Silver crosses 2 lakh के स्तर को पार कर चुका है।
सोने के दाम भी चढ़े
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी तेजी का रुख बना हुआ है। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद सभी करों सहित सोने की कीमत 1,36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर लगातार सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड तेजी
वैश्विक बाजारों की बात करें तो स्पॉट गोल्ड में 18.59 डॉलर की मजबूती देखी गई और यह बढ़कर 4,321.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं स्पॉट चांदी ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार 66 डॉलर प्रति औंस का स्तर पार कर लिया। इसमें 2.77 डॉलर की तेजी दर्ज की गई, जिसने घरेलू बाजार में Silver crosses 2 lakh जैसी स्थिति बनाने में अहम भूमिका निभाई।
डॉलर कमजोर, धातुएं मजबूत
एगमोंट की रिसर्च प्रमुख रेनिशा चेनानी के अनुसार अमेरिकी डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर में कमजोरी आने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए डॉलर में कीमत वाली कीमती धातुएं सस्ती हो जाती हैं, जिससे मांग बढ़ती है और कीमतों में उछाल आता है।
चीन का फैसला बढ़ा रहा दबाव
कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी विशेषज्ञ कायनात चैनवाला का कहना है कि चीन 2026 से चांदी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। इससे वैश्विक बाजार में आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ी है और चांदी की कीमतों को अतिरिक्त समर्थन मिल रहा है। चैनवाला के मुताबिक 2025 में वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों में 125 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे चांदी ने रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया है।
निवेशकों की नजर आगे पर
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों, भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर की कमजोरी को देखते हुए निकट भविष्य में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि जिस तरह Silver crosses 2 lakh का स्तर टूट चुका है, उससे यह साफ है कि कीमती धातुओं में तेजी का दौर अभी थमा नहीं है।
