Silver Coins Found In Nal-Jal Scheme : नल-जल योजना की खुदाई में मिले 275 साल पुराने चांदी के सिक्कों से भरा मटका, मिली ये चीजें भी...

Silver Coins Found In Nal-Jal Scheme : नल-जल योजना की खुदाई में मिले 275 साल पुराने चांदी के सिक्कों से भरा मटका, मिली ये चीजें भी…

रायपुर, नवप्रदेश। नल की खुदाई के दौरान मजदूरों को मुगल काल के सिक्के मिले। ये सिक्के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में मिले हैं। अब इन्हें रायपुर के म्यूजियम में लाया गया है।

पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञों ने जब पड़ताल की तो इन सिक्कों का ऐतिहासिक महत्व भी सामने आया। पता चला है कि ये सिक्के करीब 275 साल पुराने (Silver Coins Found In Nal-Jal Scheme) हैं।

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रताप चंद पारख ने बताया कि ये सिक्के मुगल शासक अहमद शाह के जमाने के हैं। सन 1748 से 1754 के बीच के जान पड़ते हैं। अहमद शाह का राज पाठ का प्रभाव कंधार की ओर अधिक था। डोंगरगांव महाराष्ट्र से लगा इलाका (Silver Coins Found In Nal-Jal Scheme)  है।

तब के जमाने में इस इलाके से राजस्व की वसूली होती थी। हो सकता है कि तब इन सिक्कों को दबाया छुपाया गया हो। डोंगरगांव में उस जमाने में लुटेरे भी रहा करते थे। इसकी भी संभावना है लुटेरों ने सुरक्षित रखने के लिए इन सिक्कों को गाड़ा होगा। जो अब खुदाई में मिले हैं। विभाग को उम्मीद है कि इलाके में और भी इस तरह कि सिक्के और पुरानी चीजें मिलेंगी।

नल जल योजना के तहत खुदाई के दौरान मिला

राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक के बड़गांव चारभाठा में नल जल योजना अंतर्गत खुदाई का कार्य चल रहा था इसी कार्य में लगे मजदूरों को अचानक एक मिट्टी का मटका मिला। मटके के अंदर प्राचीन सिक्के और आभूषण मिले।

जिसमे 65 सिक्के और कुछ आभूषण (Silver Coins Found In Nal-Jal Scheme) मिले। आभूषण मिलने के बाद उस आभूषण को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जिसके बाद मजदूरों और ग्रामीणों ने इस आभूषण की सूचना थाने में दी।

पुलिस ने इन सिक्कों को अपने कब्जे में लिया और जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी । इस क्षेत्र में चांदी और अन्य आभूषण के साथ 65 सिक्के मिलने के बाद पुरातत्व विभाग को और भी संभावनाएं नजर आ रही हैं और इन क्षेत्रों में पुरातत्व विभाग (Nal-Jal Yojana) की नजर है क्षेत्र में और भी खोज किए जा सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed