Breaking : कोरोना संदिग्ध ने सिहावा के गांव टांगा में लगाई फांसी

Breaking : कोरोना संदिग्ध ने सिहावा के गांव टांगा में लगाई फांसी

Sihwa Police Station, Bangalore, Corona suspected, Suicide,

Corona suspected Suicide

संक्रमण का खौफ या नीजि परेशानी से की खुदकुशी जांच शुरु

धमतरी/नवप्रदेश । सिहावा थाना क्षेत्र (Sihwa Police Station) के ग्राम टांगी से दिल दहला देने वाली खबर है। बैंगलोर (Bangalore) से लौटे एक कोरोना संदिग्ध युवक (Corona suspected) ने क्वांरनटीन में रखा गया था उसने सोमवरा को फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide by hanging) कर ली।

बताते हैं कि संदेह के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे निगरानी में रखा था। मृतक 15 मार्च को ही बैंगलोर से लौटा था। उसके फांसी लगा लेने के बाद मौत के पीछे की वजह की जांच शुरु हो गई है। धमतरी जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने इस घटना की पुष्टि की है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये उसे भेज दिया है।

मृतक युवक का नाम गणपत मरकाम पिता सगराम मरकाम हैं। 35 वर्षीय युवक सिहावा के टॉंगा पानी गांव का रहने वाला था। बैंगलोर में मृतक बोर खनन वाली गाड़ी में काम करता था। युवक 20 मार्च को बैंगलोर से काम करके अपने गांव लौटा था, जिसके चलते युवक होम आइसोलेशन में था। बताया जा रहा है कि मृतक होम आइसोलेशन में रहने को लेकर काफी परेशान चल रहा था, वो बार बार अपने घर वालों को ये कहता था कि मुझे कुछ नहीं हुआ है।

आत्महत्या की वजह की जांच की जा रही-कलेक्टर

एक युवक की खुदकुशी की जानकारी आयी है, बैंग्लोर से ये युवक धमतरी लौटा था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया था। युवक की पत्नी की मौत हो चुकी है और बेटी भी साथ नहीं रहती है, युवक इसे लेकर परेशान रहता था, हालांकि स्वास्थ्य विभाग लगातार उनपर नजर बनाये हुए था। आज सुबह उसने सुसाइड कर ली है, रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिली है। आत्महत्या करने वाला शख्स दूसरे राज्य में अपनी रोजी-रोटी के सिलसिले में गया हुआ था। धमतरी लौटने पर उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी। जिले में करीब 1680 लोग होम आइसोलेशन में हैं। सभी की जिले के स्वास्थ्य अमले की ओर से नियमित काउंसलिंग कराई जा रही है। जहां जाना संभव न हो ऐसे लोगों को हर दिन फोन कर उनका हाल-चाल पूछा जाता है।

-डॉ. डीके तुर्रे, सीएमएचओ, धमतरी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *