Sidhu MooseWala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खतरनाक खुलासे, इस बेरहमी से मारा गया था सिंगर को
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सिद्धू मूसेवाला की पोस्टमार्टम (Sidhu MooseWala Murder Case) रिपोर्ट आ चुकी है। हमलावरों ने उन पर 30 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से 24 गोलियां मूसेवाला को लगी। फायरिंग इतने पास से की गई थी एंट्री और एक्जिट के निशान साफ देखे जा सकते हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हुई है। आज दोपहर 12 बजे मूसेवाला का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
बता दें कि सोमवार रात पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला (Sidhu MooseWala Murder Case) के मृत शरीर का पीएम किया, हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है,
लेकिन सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक बंदूकों से निकली 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी। हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे।
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला की हत्या (Sidhu MooseWala Murder Case) की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मौजूदा जज की निगरानी में न्यायिक आयोग के गठन का ऐलान कर दिया है.