बिजनेस अब अमेरिकियों को आसानी से मिलेगा भारत का झींगा, शरू होगा ये खास प्रोजेक्ट October 7, 2019 navpradesh srimp नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब भारत का झींगा (shrimp) अमेरिका के लोगों (americans) को और भी आसानी से मिलेगा। अमेरिका को इसका सीधा निर्यात (export) दुनिया की सबसे बड़ी रिटले कंपनी वॉलमार्ट इंक (walmart inc) करने जा रही है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबिलिटी परियोजना शुरू की है। वॉलमार्ट इंक (walmart inc) ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में पाए जाने वाले झींगे (shrimp) काे अमरीका (america) में सैम्स क्लब स्थानों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक शुरू की गयी है। यह पायलट प्रोजेक्ट भारत में किसान से झींगा (shrimp) निर्यात (export) को एक विदेशी रिटेलर तक ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का पहला उपयोग है। यह इलाके में सी फूड उत्पादकों को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने और उत्पाद में ग्राहक का विश्वास मजबूत करने में मदद करेगा तथा भारत को सी फूड के पसंदीदा स्रोत के रूप में बढ़ावा देने में सहयोग करेगा जबकि अमरीका में उपभोक्ताओं के लिए खाद्य ट्रैसेबिलिटी और पारदर्शिता को बढ़ाएगा। अमेरिका सबसे बड़ा आयातक वर्ष 2018 में कुल झींगा निर्यात में से 46 प्रतिशत सिर्फ अमरीका गया था। इस हिसाब से अमेरिका भारतीय झींगें (shrimp) का सबसे बड़े आयातक है। उसने कहा कि ब्लॉकचेन एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में डेटा को डिजिटाइज करने और जानकारी साझा करने का एक तरीका है। झींगा आपूर्ति श्रृंखला में ब्लॉकचेन की शुरुआत अनुपालन उद्देश्यों के लिए है। फार्म स्तर से ट्रैसेबिलिटी प्रदान करना और परिवहन प्रक्रिया में विस्तार करने में मदद कर सकती है। यह झींगा (shrimp) के विकास और प्रसंस्करण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रक्रियाओं की निगरानी भी कर सकता है। Tags: americans, Andhra Pradesh, export, navpradesh, shrimp, walmart inc Continue Reading Previous सोना 1,150 रुपए महंगा, 6 जुलाई बाद सबसे बड़ी एक दिनी तेजीNext केन्द्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा × More Stories बिजनेस Gold Price Hike : सोने ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड! तीन दिन में 6,000 की छलांग, 10 ग्राम हुआ 1,26,600 पर, चांदी भी चमकी October 9, 2025 Navpradesh Desk बिजनेस Housing Market India : आठ बड़े शहरों में घरों की बिक्री में बढ़त, 87,603 घरें बिकीं October 8, 2025 Navpradesh Desk बिजनेस Gold Silver Price Hike : सोना 3,600 रुपए से ज्यादा महंगा, चांदी 1.45 लाख के पार, जानें बढ़त की बड़ी वजह October 6, 2025 Navpradesh Desk बिजनेस Financial Awareness : गुप्त खातों में पड़ा 1.84 लाख करोड़, सीतारमण ने कहा – असली मालिक आकर ले जाएं अपना हक October 4, 2025 Navpradesh Desk बिजनेस Two-Wheeler Sales Growth : सितंबर में दोपहिया की थोक बिक्री में नौ प्रतिशत की वृद्धि, 20 लाख से ज्यादा बिके वाहन October 4, 2025 Navpradesh Desk बिजनेस Festive Season Sales : जीएसटी कटौती और नवरात्रि की रौनक से 10 साल का रिकॉर्ड टूटा, कार-इलेक्ट्रॉनिक्स में बंपर डिमांड October 4, 2025 Navpradesh Desk
नई दिल्ली/नवप्रदेश। अब भारत का झींगा (shrimp) अमेरिका के लोगों (americans) को और भी आसानी से मिलेगा। अमेरिका को इसका सीधा निर्यात (export) दुनिया की सबसे बड़ी रिटले कंपनी वॉलमार्ट इंक (walmart inc) करने जा रही है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) से सीधे अमेरिका के लिए झींगा निर्यात सुनिश्चित करने के लिए एंड टू एंड श्रिम्प ट्रैसेबिलिटी परियोजना शुरू की है।
वॉलमार्ट इंक (walmart inc) ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) में पाए जाने वाले झींगे (shrimp) काे अमरीका (america) में सैम्स क्लब स्थानों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक शुरू की गयी है। यह पायलट प्रोजेक्ट भारत में किसान से झींगा (shrimp) निर्यात (export) को एक विदेशी रिटेलर तक ट्रैक करने के लिए ब्लॉकचेन का पहला उपयोग है। यह इलाके में सी फूड उत्पादकों को आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने और उत्पाद में ग्राहक का विश्वास मजबूत करने में मदद करेगा तथा भारत को सी फूड के पसंदीदा स्रोत के रूप में बढ़ावा देने में सहयोग करेगा जबकि अमरीका में उपभोक्ताओं के लिए खाद्य ट्रैसेबिलिटी और पारदर्शिता को बढ़ाएगा।
वर्ष 2018 में कुल झींगा निर्यात में से 46 प्रतिशत सिर्फ अमरीका गया था। इस हिसाब से अमेरिका भारतीय झींगें (shrimp) का सबसे बड़े आयातक है। उसने कहा कि ब्लॉकचेन एक सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से एक जटिल आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में डेटा को डिजिटाइज करने और जानकारी साझा करने का एक तरीका है। झींगा आपूर्ति श्रृंखला में ब्लॉकचेन की शुरुआत अनुपालन उद्देश्यों के लिए है। फार्म स्तर से ट्रैसेबिलिटी प्रदान करना और परिवहन प्रक्रिया में विस्तार करने में मदद कर सकती है। यह झींगा (shrimp) के विकास और प्रसंस्करण के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रक्रियाओं की निगरानी भी कर सकता है।