Shri Ramlala Darshan Yojana : श्रद्धा की नई राह…सरगुजा से निकला भक्ति का रथ…अयोध्या धाम की ओर रवाना हुए 850 रामभक्त…

Shri Ramlala Darshan Yojana
Shri Ramlala Darshan Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रशंसित ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ के अंतर्गत सरगुजा संभाग से एक और श्रद्धायात्रा बुधवार को रवाना हुई। 850 श्रद्धालुओं का यह जत्था अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर गया। रामभक्ति के इस मंगलमय अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के चेहरों पर जो उत्साह और आस्था झलक रही थी, वह शब्दों में बयान करना कठिन है। कोई वृद्ध अपने जीवन की सबसे बड़ी कामना पूरी होते देख रहा था, तो कोई युवा पहली बार प्रभु श्रीराम की नगरी को देखने की उत्कंठा लिए चला जा रहा था।
समाज कल्याण विभाग(Shri Ramlala Darshan Yojana) के उप संचालक व्ही.के. उईके ने बताया कि इस बार की यात्रा में सरगुजा जिले से 170, जशपुर से 204, बलरामपुर-रामानुजगंज से 164, सुरजपुर से 147, कोरिया से 108 और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से कुल 57 श्रद्धालु शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के हर पहलू—ट्रेन, भोजन, आवास और चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं पूरी तरह निःशुल्क और व्यवस्थित हैं।
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसका उद्देश्य सिर्फ पर्यटन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक अनुभूति और सांस्कृतिक जुड़ाव है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय(Shri Ramlala Darshan Yojana) की इस जनकल्याणकारी पहल से अब तक हजारों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन कर चुके हैं।
यात्रियों का कहना था कि सरकार द्वारा जो व्यवस्था दी जा रही है, वह कल्पना से भी बेहतर है। उन्होंने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार जताया और भविष्य में इस योजना को जारी रखने की उम्मीद जताई।