Shri Krishna Janmabhoomi : ईदगाह मामला, 4 महीने में निपटाएं सभी मामले
इलाहबाद। Shri Krishna Janmabhoomi : इलाहबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले की भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने निचली अदालत को निर्देशित किया कि सभी मामलों का निपटारा 4 महीने में कर लिया जाए। याचिका हिंदू पक्षकार की ओर से दाखिल की गई थी। जिसमें मांग की गई थी कि मुकदमे की सुनवाई हर रोज हो।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण में वादी श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में उस स्थान पर स्थापित विशाल मंदिर को ध्वस्त कराकर उसके मलबे से ही शाही ईदगाह का निर्माण कराया था, जिसके प्रमाण आज भी वहां मौजूद हैं और उन्हें मिटाकर इतिहास से खिलवाड़ कर प्रमाणों को नष्ट-भ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
हम कोर्ट से निवेदन करेंगे : अखिलेश
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि देश में कुछ लोग खाई पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि पुरानी चीजों से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। हम कोर्ट से निवेदन करेंगे कि इस पर ध्यान दें।