Shreyas Talpade Fraud Case : अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 पर एफआईआर दर्ज, निवेश के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा

Shreyas Talpade Fraud Case

Shreyas Talpade Fraud Case

Shreyas Talpade Fraud Case : निवेश का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक सहकारी संस्था से जुड़े 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के नाम भी शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने “द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी” के नाम पर सैकड़ों लोगों से लगभग पांच करोड़ रुपये की ठगी की।

शिकायतकर्ता बबली, निवासी मीतली गांव (बागपत), ने बताया कि संस्था खुद को भारत सरकार के कृषि और सहकारी मंत्रालय में पंजीकृत बताती थी। बबली ने पानीपत के समालखा स्थित शाखा में 1.90 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट कराई थी। इसके बाद इलाके के कई अन्य लोगों ने भी आरडी, एफडी, सेविंग अकाउंट, सुकन्या योजना और एटीएम जैसी योजनाओं में पैसा लगाया। धीरे-धीरे सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये जुटा लिए गए।

बबली का कहना है कि 27 नवंबर 2024 को अचानक कंपनी ने अपना ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बंद कर दिया। जब वह और अन्य निवेशक समालखा शाखा पहुंचे, तो कर्मचारियों (Shreyas Talpade Fraud Case) ने टालमटोल जवाब दिए। कई बार संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली। धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो गया कि संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी की गई है।

इस मामले में बागपत कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संस्था ने हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश तक अपना नेटवर्क फैला रखा था। एजेंटों और सुविधा केंद्र संचालकों को ऊँचे कमीशन का लालच देकर ग्राहकों से निवेश कराया जाता था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नामजद आरोपितों में शामिल हैं:

श्रेयस तलपड़े (प्रचार-प्रसार अधिकारी), आलोक नाथ (प्रचार इकाई, मुंबई), समीर अग्रवाल (एमडी, मुंबई), पंकज अग्रवाल (पीए, इंदौर/दुबई), संजय मुदगिल (ट्रेनर, हिमाचल प्रदेश), आरके सेट्टी उर्फ राधाकृष्ण सेट्टी (एडवाइजर मैनेजर, मुंबई), परीक्षित पारसे (बैंकिंग मैनेजर, इंदौर), नरेंद्र नेगी (डिजिटल मैनेजमेंट हेड, इंदौर), राकेश कुमार, नरेश कुमार (पवेसरा), सुभाष सैनी (सोनीपत), आकाश श्रीवास्तव (अंबाला/चंडीगढ़), पप्पू शर्मा, तारामुनि (पानीपत), गीता व बिजेंद्र सिंह (समालखा), पूनम सांगवान (रोहतक), रामकुमार झा, अंजू (पानीपत), और शबाब हुसैन (क्लर्क)।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि कंपनी के खातों, डिजिटल लेनदेन और प्रचार गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या अभिनेता (Shreyas Talpade Fraud Case) केवल प्रचार अभियानों से जुड़े थे या प्रत्यक्ष रूप से संस्था के संचालन में भूमिका निभा रहे थे। वित्तीय अपराध शाखा इस दिशा में आगे की पड़ताल कर रही है।