Shreyas Iyer Injury Update : दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे श्रेयस, किया गया यूएसजी टेस्ट

Shreyas Iyer Injury Update

Shreyas Iyer Injury Update

वनडे में भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update) अभी दो महीने और क्रिकेट से दूर रहेंगे। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे वनडे के दौरान कैच पकड़ते समय श्रेयस गंभीर रूप से चोटिल हुए थे। शुरुआत में यह चोट सामान्य समझी जा रही थी, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ गई और उन्हें आंतरिक रक्तस्राव होने के कारण आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

बाद में बीसीसीआई की ओर से पुष्टि हुई कि श्रेयस की स्प्लीन (तिल्ली) फट गई थी (Shreyas Splenic Surgery), जिसके बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी की गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद श्रेयस अपने घर लौट आए और डॉक्टरों की निगरानी में बेहद सावधानीपूर्ण रिहैब प्लान फॉलो कर रहे हैं।

दैनिक जागरण को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, इसी हफ्ते श्रेयस ने अपने घर के पास एक अल्ट्रासोनोग्राफी (USG) टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट को देश के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर दिनशा पार्डीवाला ने जांचा। स्कैन में सुधार तो दिखा है, लेकिन उन्हें अगले एक महीने तक किसी भी ऐसी गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी गई है, जिससे पेट के अंदर दबाव बढ़ सकता है।

करीब दो महीने बाद एक और यूएसजी स्कैन (BCCI Medical Report) होगा, जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि वे बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पूरा रिहैब शुरू कर पाएंगे या नहीं। सूत्रों ने बताया कि अगले स्कैन के बाद ही यह निर्धारित होगा कि श्रेयस सक्रिय ट्रेनिंग कब से शुरू कर सकते हैं।

इसके बाद अब तय है कि श्रेयस दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज (India Cricket News) नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं, आगे भी उनके अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बीसीसीआई लगातार उनकी प्रगति पर नजर बनाए हुए है और सुनिश्चित कर रहा है कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले।

गिल जांच के लिए मुंबई पहुंचे

गर्दन में अकड़न के कारण टेस्ट टीम से रिलीज किए गए कप्तान शुभमन गिल आगे की जांच के लिए शुक्रवार को मुंबई पहुंचे। गिल को पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि गिल टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे, लेकिन उनके खेलने को लेकर संदेह था। शुक्रवार को गिल को टीम से रिलीज कर दिया गया।