Shravani Festival Special Train गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन

Shravani Festival Special Train गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के बीच एक फेरे के लिए श्रावणी त्योहार स्पेशल ट्रेन

Bilaspur Railway News Gondia Bhagalpur Gondia Madhya Phera Shravani Festival Special Train

Bilaspur Railway News Gondia Bhagalpur Gondia Madhya Phera Shravani Festival Special Train

परेशानी से मिलेगी निजात, बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ

बिलासपुर/नवप्रदेश। Bilaspur Railway News Gondia Bhagalpur Gondia Madhya Phera Shravani Festival Special Train: सावन महीने में बाबा धाम आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्हें कन्फर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया के मध्य एक फेरे के लिये श्रावणी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया (Bilaspur Railway News Gondia Bhagalpur Gondia Madhya Phera Shravani Festival Special Train) श्रावणी स्पेशल, गोंदिया से 9 अगस्त शुक्रवार को तथा भागलपुर से 10 अगस्त शनिवार को एक फेरे के लिए चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, तिल्दा-नेवरा, भाटापारा, बिलासपुर, अकलतरा, चांपा, बाराद्वार, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, ब्रजराजनगर स्टेशनों में दिया गया है।

गोंदिया से 11.20 बजे रवाना होगी

08893 गोंदिया-भागलपुर (Bilaspur Railway News Gondia Bhagalpur Gondia Madhya Phera Shravani Festival Special Train) श्रावणी स्पेशल गोंदिया से 11.20 बजे रवाना होगी तथा डोंगरगढ़ 12.16 बजे, राजनांदगांव 12.40 बजे, दुर्ग 13.20 बजे, रायपुर 14.00 बजे, तिल्दा-नेवरा 14.33 बजे, भाटापारा 14.58 बजे, बिलासपुर 15.55 बजे, अकलतरा 16.36 बजे, चांपा 17.48 बजे, बाराद्वार 18.04 बजे, सक्ति 18.18 बजे, खरसिया 18.33 बजे, रायगढ़ 19.00 बजे, ब्रजराजनगर 19.43 बजे, दूसरे दिन जसीडीह 06.10 बजे, किऊल 08.50 बजे होते हुए 12.35 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

भागलपुर से 13.35 बजे रवाना होगी

इसी तरह 08894 भागलपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल, भागलपुर से 13.35 बजे रवाना होगी तथा किऊल 15.40 बजे, जसीडीह 18.07 बजे, दूसरे दिन ब्रजराजनगर 05.31 बजे, रायगढ़ 06.18 बजे, खरसिया 06.46 बजे, सक्ति 07.01 बजे, बाराद्वार 07.15 बजे, चांपा 08.21 बजे, अकलतरा 09.43 बजे, बिलासपुर 10.45 बजे, भाटापारा 11.01 बजे, तिल्दा-नेवरा 12.03 बजे, रायपुर 12.40 बजे, दुर्ग 13.50 बजे, राजनांदगांव 14.16 बजे, डोंगरगढ़ 14.41 बजे होते हुए 16.20 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 10 स्लीपर, 01 एसी-दो, 1 एसी-दो कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *