Shraddha Murder : आफताब के समर्थन में बोला यह युवक- मैं होता तो 36 टुकड़े कर देता...नेट दुनिया में हलचल

Shraddha Murder : आफताब के समर्थन में बोला यह युवक- मैं होता तो 36 टुकड़े कर देता…नेट दुनिया में हलचल

Shraddha Murder: This young man said in support of Aftab – If I were there, I would have cut it into 36 pieces… net world stir

Shraddha Murder

बुलंदशहर/नवप्रदेश। Shraddha Murder : दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड इस समय पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के वालों की कमी नहीं है तो कुछ लोग ऐसे भी है जो आफताब के बचाव में भी है।

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें राशिद खान नाम का युवक जो खुद को बुलंदशहर का निवासी बता रहा है। वह आफताब के समर्थन में यह कहते सुना जा सकता है कि जब आदमी का मूड खराब होता है तो वो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर सकता है। 

इस वीडियो में एक महिला उससे सवाल (Shraddha Murder) करती है कि यह कितना सही तो उसका कहना था कि कभी-कभी हो जाता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस संबंध में जांच बैठाई है लेकिन अभी तक उस युवक की कोई जानकारी नहीं मिली हैं। वहीं दूसरी ओर हिंदूवादी संगठनों ने इस पर रोष जता है और रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed