Show Of Strength By BJP & Congress In Bastar : लखमा-कश्यप कल भरेंगे नामांकन, BJP-CONG. के जुटेंगे दिग्गजों

Show Of Strength By BJP & Congress In Bastar : लखमा-कश्यप कल भरेंगे नामांकन, BJP-CONG. के जुटेंगे दिग्गजों

Show Of Strength By BJP & Congress In Bastar :

Show Of Strength By BJP & Congress In Bastar :

रायपुर/नवप्रदेश। Show Of Strength By BJP & Congress In Bastar : बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं बीजेपी भी कल अपने लाव-लश्कर के साथ महेश कश्यप का नामांकन दाखिल करेगी।

कवासी लखमा के साथ नामांकन दाखिला के वक्त पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। श्री बघेल आज दोपहर 1 बजे बस्तर रवाना होंगे और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी लखमा बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

वहीं बीजेपी भी अपने प्रत्याशी के साथ कल नामांकन दाखिल करेगी। बीजेपी ने महेश कश्यप को बस्तर से अपना उमीदवार घोषित किया है। बीजेपी की इस शक्ति प्रदर्शन रैली में सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

नामांकन के पहले सीएम विष्णुदेव साय आमसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि, बस्तर में जीत के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें CM साय ने कल अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ होली का त्योहार मनाया। जहां वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों में भी वे शामिल हुए. आज शाम 4.20 बजे बगिया से उनकी राजधानी रायपुर वापसी होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed