Shock to Congress : चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, इस MLA ने दिया इस्तीफा
गांधीनगर/नवप्रदेश। Shock to Congress : गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियों ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं बीजेपी को हराने की जुगत में लगी कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। मोहनसिंह राठवा और भगवानभाई बराड के बाद पिछले दो दिनों में इस्तीफा देने वाले वे तीसरे कांग्रेस विधायक हैं।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कटारा
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कटारा विधानसभा (Shock to Congress) अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गए और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने पार्टी से ऐसे समय पर इस्तीफा दिया है जब बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे रही है। कटारा के गुरुवार को भाजपा में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले राठवा और बराड़ भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे।
10 बार के विधायक राठवा ने छोड़ी कांग्रेस
गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 10 बार के विधायक मोहन सिंह राठवा ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना त्यागपत्र भेजा था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें आदिवासी नेता माना जाता है। इससे पहले मई में 78 साल के नेता ने कहा था कि वह अगले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मांगेगे। उनकी चाहत बेटे राजेंद्र सिंह राठवा को अपनी जगह छोटा उदयपुर विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतारने की थी। मगर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नारन राठवा ने भी कथित तौर पर इसी सीट से अपने बेटे के लिए टिकट मांगा है। हालांकि पार्टी के फैसले से पहले ही उन्होंने कमल का दामन थाम लिया।
भगवानभाई बराड ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
गिर सोमनाथ जिले की तलाला विधानसभा सीट (Shock to Congress) से कांग्रेस विधायक भगवानभाई बराड ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली। वे आहिर समुदाय के नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय जसभाई बारड के भाई हैं। सालों से बराड का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है। बता दें कि गुजरात विधानसभा का चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा। वहीं आठ दिसंबर को मतगणना होगी।