Shivraj Singh Chauhan : DEO को सीएम की फटकार...कहा – स्किल ही नहीं है या इन्होंने बनाई नहीं है। मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे...।“

Shivraj Singh Chauhan : DEO को सीएम की फटकार…कहा – स्किल ही नहीं है या इन्होंने बनाई नहीं है। मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे…।“

Shivraj Singh Chauhan,

भोपाल, नवप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) हमेशा अपनी कार्यप्रणाली के लिए चर्चा में रहते हैं। शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में शिक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए बुधवार की सुबह अलीराजपुर जिले के DEO की समीक्षा बैठक ली।

सीएम ने DEO से सवाल पूछे, जिनका जबाब वे नहीं दे पाए तो सीएम ने उनकी क्लास (Shivraj Singh Chauhan) लगा दी।

सीएम शिवराज सिंह ने DEO से सवाल किए कि “स्कूल चले हम अभियान पर सवाल किए। पूछा- स्कूल चलें हम अभियान की क्या कार्ययोजना (Shivraj Singh Chauhan) बनाई है?

DEO जवाब नहीं दे सके। इस पर CM नाराजगी जाहिर कर बोले- अब देखो भाई, ये बिल्कुल नहीं बता पा रहे हैं। मुझे नहीं लगता इन्होंने कुछ किया है। मैं इतना क्लियरली पूछ रहा हूं।

स्कूल चले हम अभियान की योजना क्या है? क्या करेंगे। आप कह रहे हैं तैयारी की जा रही, मीटिंग करेंगे। बताएंगे। या तो ये बताने की इनमें क्षमता नहीं, स्किल ही नहीं है या इन्होंने बनाई नहीं है। मैं संतुष्ट नहीं हूं इससे…।“

इसके अलावा CM शिवराज ने निर्देश दिए कि ‘स्कूल चले हम’ को जन अभियान बनाएं। चुनाव इसमें बाधा नहीं बनना चाहिए। यह ऑन-गोइंग स्कीम है। बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अभी जिला अधिकारी ने जो योजना बनाई हो, तो बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *