Shivraj Singh Chauhan : सीएम शिवराज का ऐलान, रिजर्व फॉरेस्ट होगा अमरकंटक, लोगों से अपील पर्यावरण के अस्तित्व के बारे में कही ये बात

Shivraj Singh Chauhan : सीएम शिवराज का ऐलान, रिजर्व फॉरेस्ट होगा अमरकंटक, लोगों से अपील पर्यावरण के अस्तित्व के बारे में कही ये बात

भोपाल, नवप्रदेश। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन किया। इस कार्यक्रम में नागरिकों को पर्यावरण के बारे में (Shivraj Singh Chauhan) चर्चा की और पर्यावरण के संरक्षण और सेवा के लिए संकल्प दिलाया। सीएम ने पर्यावरण के बारे में चिंता जताई और पर्यावरण को बचाने की नसीहत दी। साथ ही उन्होने पर्यावरण के अस्तित्व के लिए कहा कि कहीं लापरवाही संकट न बन जाए।

सीएम ने कहा कि आज एक कठोर फैसला (Shivraj Singh Chauhan) मैं कर रहा हूं। हम अमरकंटक को रिजर्व फॉरेस्ट घोषित करेंगे। केवल जो अमरकंटक का आबादी वाला क्षेत्र है, उस क्षेत्र को हम छोड़ेंगे। जो लोग वहां रह रहे हैं, वो वहां रहेंगे। उनको दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन अब पेड़ काटते जाओ और बसाते जाओ नहीं चलेगा।

अमरकंटक सीमेंट कांक्रीट का जंगल हो जाएगा तो नर्मदा (Shivraj Singh Chauhan) जी कहां से बचेंगी। अगर बचाना है तो हमको कुछ तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि अमरकंटक से यूकेलिप्टस के पेड़ कटवा रहा हूं। वहां पर  हम अपने स्थानीय प्रजाति जैसे नीम, मौलश्री, बरगद के पड़े लगवाने का काम करेंगे।

सीएम ने जनता से ऊर्जा संरक्षण और बचत की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिजली है तो भरभूर बिजली दे रहे हैं। अभी भी कुछ लोग बिना बिजली के पंखे चलने दो। कई जगह तो एसी घननाते हुए चलते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दिन में बाथरूम में बल्ब नहीं जलाता, मेरे बाथरूम में इतना उजाला आता है।

अपने कमरे से निकलते समय मेरे हाथ अपने आप स्विच की तरफ बढ़ते हैं, मैं इंतजार नहीं करता कि सीएम हूं तो कोई आएगा और करेगा। हम 1 यूनिट बिजली बचाएंगे तो 900 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम करते हैं।

सीएम ने कहा कि इतना स्वार्थी ना हो इंसान कि हम आज का देख लें कल भाड़ में जाए, हमें क्या करना हैं। हमको आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती बचाना है। पेड़ बचाना, पर्यावरण बचाने का सबसे प्रमुख साधन है। 

इस अवसर पर मैं गदगद मन से, आप सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं। आप बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। आप वृक्ष मित्र हैं, पर्यावरण मित्र हैं। आप धरती को बचाने के पवित्र काम में लगे हुए हैं। इससे बड़ा कोई काम नहीं है। सीएम ने कहा कि पौधरोपण ही पृथ्वी को बचाएगा।

सीएम ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के दिन मैं यह फैसला कर रहा हूं कि हर एक सरकारी दफ्तर में जहां लग सकता है हम सोलर ऊर्जा का इंतजाम करेंगे। सोलर पैनल लगाएंगे। क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ेंगे। यह भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत उपयोगी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आवश्यक न हो तो आस पास बाजार करने या दूसरे छोटे मोटे काम के लिए साइकिल से जाएं। इससे आपका शरीर भी स्वस्थ रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी विस्तार कर रहे हैं। भोपाल और इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह बड़ा कदम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *