Shivraj Sarkar Ki Muhim : MP में सरकारी योजनाओं का उठाना चाहते हैं लाभ तो एक और मौका है आपके पास, शिवराज से शुरू की मुहिम

Shivraj Sarkar Ki Muhim : MP में सरकारी योजनाओं का उठाना चाहते हैं लाभ तो एक और मौका है आपके पास, शिवराज से शुरू की मुहिम

भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भिंड से विकास यात्रा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में गरीब कल्याण ही हमारा संकल्प है। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 77 हजार से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री 397 करोड़ रुपये से अधिक के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे (Shivraj Sarkar Ki Muhim) थे। शिवराज सिंह चौहान ने पांच रथों को हरी झंड़ी दिखाकर मध्य प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना,

विभिन्न योजनाओं का लाभ देना है। साथ ही पहले के हितग्राहियों से संवाद स्थापित करना और छूटे गए हितग्राहियों के नामों को जोड़ना (Shivraj Sarkar Ki Muhim) है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री ने भिंड में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से फार्म भरने शुरू हो (Shivraj Sarkar Ki Muhim) जाएंगे।

संत रविदास जी ने कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। संत रविदास जी के इस मंत्र को आत्मसात कर जनता की सेवा के संकल्प को भाजपा पूरा कर रही है। 

शिवराज ने कहा- संत शिरोमणि रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए संकल्प व्यक्त करते हैं कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुझे इस बात की खुशी है कि भिंड और आसपास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 3.50 लाख लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े गए हैं, जो पहले नहीं जोड़े गए थे।

अभी भी कोई योजनाओं से छूट रहा हो, तो नाम जोड़ा जाए। लाडली लक्ष्मी बेटियों का एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, ला, आईआईएम आदि में होगा, तो उनकी भाजपा की सरकार भरवाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लाभ के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से शुरू होगी। बहनों से निवेदन है कि इस राशि का सदुपयोग सुनश्चिति करें।

मध्य प्रदेश में आपके ‘मामा शिवराज’ की भाजपा सरकार है, जिसमें गरीब भाई-बहनों के कल्याण के लिए कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दूंगा। सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी को बदलना ही मेरे जीवन का संकल्प है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। भारत पूरी दुनिया में शान के साथ खड़ा हुआ है। भारत अब आंखें झुकाकर नहीं, आंखों में आंख डालकर बात करता है।

एक लाख 14 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। हम हर माह 2 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का हम प्रयास कर रहे हैं। बैंकों को लोन वापसी की गारंटी सरकार देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले साल 10 हजार करोड़ रुपये का प्राविधान हमने बजट में किया, ताकि गरीबों के मकान बन सकें।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है। पिछले 2 साल में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में 2.25 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। हम खेत की एक-एक इंच भूमि को सिंचित करने के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे।

रविदास जयंती के दिन विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है। इस विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा और स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। किसी हितग्राही का नाम छूट गया हो, तो उनके नाम जोड़े जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *