Shivraj In Shivpur : एग्जाम के दिन CM का रोड शो; इन रास्तों पर होगी नो एंट्री, स्टूडेंट ठीक से समझें रूटचार्ट

Shivraj In Shivpur : एग्जाम के दिन CM का रोड शो; इन रास्तों पर होगी नो एंट्री, स्टूडेंट ठीक से समझें रूटचार्ट

शिवपुरी, नवप्रदेश। जिले के लिए 10 मार्च यानी शुक्रवार इन मायनों में ऐतिहासिक दिन होगा कि माधव नेशनल पार्क में तीन बाघ छोड़े जाएंगे। बाघों का बाड़ा तैयार हो चुका है। इस मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान नगर में रोड-शो करने वाले (Shivraj In Shivpur) हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शिवपुरी आएंगे। यहां सीएम शिवराज के रोड शो के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट में बदलाव किए हैं। कई रास्तों को बंद किया जाएगा, जिसके चलते शहरवासियों के लिए कई जगह यातायात बाधित रहेगा। खास तौर से स्टूडेंट को परेशानी होना तय है।

सीएम के आगमन को लेकर रूट मैप तैयार हो चुका है। चूंकि 10 मार्च को 12वीं कक्षा का बायोलॉजी का पेपर भी है, जिसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ सकती है। जिस रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को ले जाने की अनुमति नहीं दी है,

उस रूट पर कई विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र भी पड़ेंगे। लेकिन इस पर अभी तक प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई (Shivraj In Shivpur) है। जाहिर है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये रहेगा CM का कार्यक्रम

सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर हवाई पट्टी पर उतरेगा। यहां से वह कार से मुक्तिधाम वाले रास्ते होते हुए बाजाघर, दो बत्ती पहुचेंगे. दो बत्ती चौराहे से सीएम का रोड शो शुरू होगा जो विष्णु मंदिर, पुराना बस स्टैंड, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा के बाद नगरपालिका के सामने से पोलो ग्राउंड पर सभास्थल पर जाकर समाप्त होगा।

इस पूरे रूट को सुबह से भी आम जनता सहित वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। शहर वासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता (Shivraj In Shivpur) है।

UP से आने वालों और पार्किंग के लिए यह है प्लान

सीएम की आमसभा में शामिल होने वाहनों के लिए पार्किंग का भी प्लान बनाया गया है।

बस पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क में रहेगी

ट्रैक्टर पार्किंग व्यवस्था बीटीपी स्कूल ग्राउंड में

कार पार्किंग व्यवस्था पुलिस परेड ग्राउंड व अनाज मंडी कस्टम गेट पर

वीआईपी पार्किंग व्यवस्था नगर पालिका, मंगलम और कलेक्ट्रेट रोड पर रहेगी।

झांसी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सुरवाया फोर लेन पर ही रोक दिया जाएगा। शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को 18 बटालियन, ककरवाया तिराहा, पिपरसामा चौराहा, गुना बाईपास और कर्बला से डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था 10 मार्च को सुबह से ही लागू रहेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *