shirdi dispute: पढ़िए बंद के दौरान क्या हो रहा साईं बाबा की शिर्डी में, तस्वीरें भी
शिर्डी/नवप्रदेश। शिर्डी (shirdi dispute) में साईंबाबा (sai baba birth place dispute) की जन्मभूमि विवाद को लेकर शनिवार रात से अनिश्चितकालीन बंद (indefinite bandh) लागू हो गया है।
Shirdi Bandh: साईं बाबा की शिर्डी कल से बंद, पढ़िए विवाद की पूरी कहानी
हालांकि साईं बाबा (sai baba birthplace dispute) का मंदिर भक्त निवास व प्रसादालय को शुरू रखने का फैसला लिया गया है। इन्हें छोड़कर पूरे नगर के व्यावसायिक प्रतिष्ठान रखे गए हैं।
जिससे फिलहाल शिर्डी (shirdi dispute) आने वाले भक्तों को बाबा के दर्शन तो हो रहे हैं। लेकिन शिर्डी नगर में मिलने वाली चीजों को उनके खरदीने की इच्छा अधूरी ही रह जा रही हैं। अत्यावश्यक चीजों के अलावा अन्य वस्तुओं के प्रतिष्ठान बंद (indefinite bandh) हैं।
छत्तीसगढ़ के इन दो अफसरों के विवाद में आया नया मोड़, अब राजस्व विभाग ने…
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को मंत्रालय में बैठक बुलाई है। इसके बाद ही बंद को लेकर आगे का कोई फैसला लागू हो पाएगा। सोमवार को ठाकरे मंत्रालय में इस मामले से सभी लोगों से चर्चा करेंगे। इसके बाद उनका शिर्डी वासियों से मुलाकात कर चर्चा का भी कार्यक्रम है।