Shimla News : जांगला के टोडसा में दो मंजिला मकान में लगी आग, 1 की मौत, 7 झुलसे

Shimla News : जांगला के टोडसा में दो मंजिला मकान में लगी आग, 1 की मौत, 7 झुलसे

Shimla News: Fire broke out in a two-storey house in Jangla's Todsa, 1 dead, 7 scorched

Shimla News

शिमला/नवप्रदेश। Shimla News : हिमांचल प्रदेश के शिमला में हृदयविदारक घटना हुई है। यहां जांगला के टोडसा गांव में एक दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग में पूरे भवन में फैल गई। जिसके बीच एक परिवार फंस गया। बचाव कार्य होते उससे पहले ही एक किशोर समेत परिवार के अन्य सात लोग झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय किशोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य सदस्यों का इलाज चल रहा है।

पटवारी टोडसा की रिपोर्ट के अनुसार उप तहसील जांगला निवासी सोहन लाल के दो मंजिला मकान में दोपहर 12 बजे के करीब शार्ट सर्किट से आग लगी। जिसमें दीपक लाल का 12 वर्षीय पुत्र पवन झुलस गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इसदौरान अस्पताल ले जाते समय पवन की मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार के सात अन्य सदस्य भी झुलसे हैं।

जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे में कीमती सामान जलकर राख हो गया है। एसडीएम रोहडू सन्नी शर्मा ने हादसे की पुष्टी की है। उन्होंने कहा है कि झुलसे लोगों का इलाज तेजी से चल रहा है। जल्द ही राहत राशि वितरित की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *