Shilpa Shirodkar Career : जब शिल्पा शिरोडकर ने छोड़ी फिल्मी दुनिया और बन गईं हेयरड्रेसर्र, जानें उनकी पूरी करियर जर्नी
Shilpa Shirodkar Career
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की लोकप्रिय और सफल अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं। अपने करियर में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन करियर के उभार पर ही उन्होंने शादी (Shilpa Shirodkar Career) कर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला किया। आइए जानते हैं उनकी दिलचस्प करियर जर्नी।
90 के दशक में शिल्पा ने अपनी स्मूद एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस की वजह से खूब नाम कमाया। 19 नवंबर को शिल्पा अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं उनकी लाइफ और फिल्मों से जुड़ी खास बातें।
उन्होंने 1989 में बॉलीवुड में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया। इसके बाद अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी और कई दिग्गज सितारों के साथ उन्होंने बैक-टू-बैक हिट फिल्में दीं। लेकिन जैसे ही उनका करियर पॉइंट (Shilpa Shirodkar Career) पर पहुँचा, उन्होंने शादी कर एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया।
साल 2000 में शिल्पा ने बैंकर अपरेश रंजीत से शादी की और शादी के बाद पहले नीदरलैंड, फिर न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो गईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके पति एक बैंकर होने के साथ डबल MBA हैं।
शिल्पा ने यह भी बताया कि शादी और विदेश में सेटल होने के बाद उनके जीवन की प्राथमिकताएँ बदल गईं और उन्होंने बिना किसी पछतावे के फिल्मों से ब्रेक ले लिया। न्यूजीलैंड में रहकर उन्होंने खुद को व्यस्त रखने के लिए हेयरड्रेसिंग का कोर्स किया और वहीं बतौर हेयरड्रेसर काम भी शुरू किया।
अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया कि शादी के बाद मुंबई छोड़ना उनका निजी फैसला था और परिवार तथा करीबी लोग उनके इस निर्णय से खुश थे। शिल्पा ने यह भी बताया कि उनके पति काफी पढ़े-लिखे हैं, जबकि वह 10वीं फेल हैं। उन्होंने मज़ाक में कहा था कि जब उन्होंने पति से रिज़्यूमे बनाने को कहा, तो उन्होंने CV में “SSC Fail” लिखने की बात कही थी।
फिल्मों की बात करें तो शिल्पा ने ‘गोपी किशन’, ‘आंखें’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम’ जैसी कई यादगार हिट्स दी हैं। वह 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं। कई सालों बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की और सलमान खान (Shilpa Shirodkar Career) के रियलिटी शो बिग बॉस 18 से उन्होंने कमबैक किया, जिसके बाद वे कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आईं। हाल ही में उन्हें सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘जटाधारा’ में देखा गया।
