Share Market : अगर करना चाहते हैं इस शेयर में निवेश, तो बन सकते हैं आप 28 करोड़ के मालिक, जानें इसके बारे में पूरी जानकारी
नई दिल्ली, नवप्रदेश: शेयर बाजार (Share Market) में इंटरेस्ट रखने वालों की कमी नहीं है। लोग शेयर बाजार में काफी निवेश करते हैं और निवेश करके काफी ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपने निवेशकों को बहुत ही ज्यादा अच्छा रिटर्न वापस किया है। इस शेयर मार्केट (Share Market) का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है।
हम बात कर रहे हैं विनती ऑर्गेनिक्स की बात कर रहे हैं। विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों (Share Market) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 75 पैसे के भाव से बढ़कर ₹2000 के पार पहुंच गए हैं।
कंपनी के शेयरों में ₹1,00,000 का निवेश करने वाले लोग करोड़पति बन गए हैं. विनती ऑर्गेनिक्स के शेरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2290 रुपए के करीब है इस समय विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर का भाव 2104 रुपए के लेवल पर है.
विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर 7 नवंबर 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 75 पैसे के लेवल पर थे। Vinati कंपनी के शेयर 19 मई 2022 को बीएसई में 2104 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं. विनती ऑर्गेनिक्स के शेयरों ने इस अवधि में 2,00,000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
अगर किसी व्यक्ति ने 7 नवंबर 2003 को विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics) के शेयरों में ₹1,00,000 का निवेश किया होगा और वह अपने निवेश पर कायम होंगे तो इस समय यह पैसा ₹28 करोड़ के करीब हो गया होगा.